हरियाणा में मौसम रहेगा परिवर्तनशील, फिर नया पश्चिमी विश्वोभ हो रहा सक्रिय

चंडीगढ़ | हरियाणा में सूरज और बादलों के बीच लुकाछिपी का खेल लगातार जारी है. मौसम विभाग के मुताबिक, कमजोर पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के कारण तेज हवाओं के साथ बादल छाने के बाद कुछ इलाकों में बूंदाबांदी या हल्की बारिश हो सकती है. पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के कारण 18 से 20 अप्रैल के बीच आसमान में बादल छाए रहने और तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश हो सकती है. इस दौरान तापमान में उतार-चढ़ाव रहेगा.

BADALMOUSAMCLOUD

कमजोर पश्चिमी विश्वोभ होगा सक्रिय

मौसम वैज्ञानिक डॉ. चंद्रमोहन ने बताया कि अप्रैल माह में 1 के बाद 1 सक्रिय हो रहे कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के कारण अप्रैल माह में हरियाणा एनसीआर दिल्ली में मौसम में लगातार बदलाव हो रहा है. कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से पूरे इलाके में लगातार बादल देखने को मिल रहे हैं. इसके अलावा, हवा की दिशा में भी लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है, जिससे पूरे इलाके में तापमान में उतार- चढ़ाव दर्ज किया जा रहा है.

किसान कर रहे फसलों की कटाई

मौजूदा समय में 50 फीसदी से ज्यादा किसान अपनी फसल निकालकर अपने घर या बाजार में पहुंचा चुके हैं. बाकी किसान जल्द- से- जल्द फसल काटने की कोशिश कर रहे हैं, ताकि बारिश होने की स्थिति में फसल भीगकर खराब न हो जाए. दूसरी तरफ तापमान घटने बढ़ने से लोगों के स्वास्थ्य पर भी असर पड़ रहा है. सिविल अस्पताल में ऐसे लोगों की मरीजों की संख्या बढ़ रही है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!