Haryana Weather update : हरियाणा में इस दिन हल्की बूंदाबांदी के आसार, मगर फिर होगा ये हाल…

हरियाणा । इस वक्त पूरे उत्तर भारत में गर्मी का आतंक छाया हुआ है. मौसम जानकारों का मानना है कि इस इस साल गर्मी भी बहुत अधिक पड़ने की संभावना है.मौसम विभाग ने आने वाले दिनों के लिए अपना पूर्वानुमान जारी किया है.आने वाले दिनों में मौसम कैसा रहेगा, क्या तापमान में कुछ गिरावट देखने को मिलेगा, और जो सबसे अहम बात है कि क्या आने वाले दिनों में बारिश होगी, आइए जानते हैं…

weather barish

मौसम विभाग के मुताबिक हरियाणा राज्य में 15 मार्च से लगातार दिन का तापमान सामान्य में 5 से 7 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. जबकि रात्रि तापमान सामान्य के आसपास ही दर्ज किया हुआ है. इस दौरान 9 अप्रैल को विश्विद्यालय की कृषि मौसम वेधशाला में 42.9 डिग्री सैल्सियस तथा आज 10 अप्रैल को 41.4 डिग्री सैल्सियस आंका गया जो अब तक के इस सीजन के सबसे गर्म दिन है.

ये है गर्मी पडने का मुख्य कारण

इतनी अधिक गर्मी पड़ने का मुख्य कारण मैदानी क्षेत्रों में कोई मौसमी सिस्टम का प्रभाव न होना तथा राजस्थान के ऊपर पाकिस्तान में एक एंटीसाईक्लोनिक सर्कुलेशन बनने से खुश्क व गर्म पश्चिमी हवायों का चलना है.

कल से मिलेगी हल्की राहत

परंतु कल 11 अप्रैल के बाद हल्की राहत मिलने की संभावना बन रही है.क्योंकि 12 अप्रैल से हवाओं में बदलाव पश्चिमी से पूर्वी होने की संभावना है. यानी कि कल से हवाओं के बदलाव की वजह से कुछ प्रभाव देखने को मिलेगा जिसमें तापमान में हल्की गिरावट जरूर देखेगी.

पश्चिमीविक्षोभ का दिखेगा प्रभाव

मौसम विभाग ने आगे बताया कि एक पश्चिमीविक्षोभ के आंशिक प्रभाव से राज्य में 13 व 14 अप्रैल को आंशिक बादलवाई तथा 13 अप्रैल देर रात्रि को उत्तरी हरियाणा में कुछ एक स्थानों पर गरज चमक के साथ छिटपुट बूंदाबांदी होने की भी संभावना बन रही है. जिससे राज्य में 12 अप्रैल से 14 अप्रैल के दौरान दिन के तापमान में हल्की गिरावट आने ओर मगर रात्रि तापमान में हल्की बढ़ोतरी होने की संभावना है. इसके बाद 15 अप्रैल से राज्य में फिर से मौसम गर्म व खुश्क होने की संभावना बनी रहेगी.

बारिश को लेकर क्या है स्थिति

मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में हरियाणा के कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ बूंदाबांदी होने की संभावना जताई है फिलहाल मौसम विभाग का अनुमान तो यही कहता है. यानि कि हरियाणा के लोगों को दो-तीन दिनों तक तापमान में गिरावट देखने को जरूर मिलेगा, यह हरियाणा के लोगों के लिए राहत की खबर है.

मौसम विभाग के अनुमान में सबसे अहम बात यह है कि 15 अप्रैल के बाद फिर से मौसम पहले जैसा हो जाएगा, जो कि लोगों के लिए राहत की खबर नहीं है, हालांकि कुछ दिनों के लिए तापमान में गिरावट देखने को मिलेगा.लोगों के लिए राहत की खबर बस इतनी ही है.अब देखना यह होगा कि आने वाले दिनों में हरियाणा के लोगों को गर्मी से किस तरह राहत मिलती है. यह तो आने वाला वक्त ही बता पाएगा.फिलहाल आपको बता दें कि मई में गर्मी अपने चरम सीमा पर होती है, इसलिए चैन की सांस लेना अभी मुश्किल है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!