हरियाणा में अभी और दिखेगा बारिश का कहर, आज इन जिलों में होगी बरसात

चंडीगढ़ | हरियाणा में आफत की बारिश फिलहाल थमने का नाम नहीं ले रही है. राज्य के कुछ जिलों में फिर से आज बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. अभी हरियाणा के कई जिले ऐसे हैं जो बाढ़ की चपेट में है. साथ ही, लोगों का जीना भी मुश्किल हो चुका है. ऐसे में फिर से बारिश की संभावना खतरे की घंटी है. हालांकि, राहत की बात यह है कि बरसात मध्यम होगी. मगर फिर भी जिस तरह के हालात हैं, ऐसे में मध्यम भी परेशानी खड़ी कर सकता है.

weather barish 1

इन जिलों में होगी बरसात

मौसम विभाग के मुताबिक, 15 जुलाई तक राज्य के उत्तरी जिलों पंचकुला, अंबाला, यमुनानगर, कुरूक्षेत्र, कैथल, करनाल और दक्षिण- पूर्वी जिलों महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, झज्जर, गुरुग्राम, नूंह, पलवल, फरीदाबाद में अलग- अलग स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है. रोहतक, सोनीपत, पानीपत में मध्यम बारिश की संभावना है.

यह भी पढ़े : कल का मौसम

मौसम विभाग ने आगे बताया है कि इस दौरान पश्चिमी और दक्षिण- पश्चिमी हरियाणा के सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, जिंद, भिवानी, चरखी- दादरी जिलों में मौसम आमतौर पर परिवर्तनशील रहेगा और कहीं- कहीं छिटपुट बूंदाबांदी या हल्की बारिश होने की भी संभावना है. मानसून का प्रकोप 17 जुलाई के बाद फिर से देखने को मिल सकता है.

20 लोगों की हो चुकी है मौत

मौजूदा समय में राज्य के कई गांव बाढ़ की चपेट में आ गए हैं. अभी तक 20 लोगों की जान जा चुकी है. हजारों की संख्या में पशुधन नष्ट हो गया है. उधर, सिरसा में घग्गर के किनारे बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. प्रदेश में स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है. स्कूल कब खुलेंगे इस पर भी अब कुछ भी कहना ठीक नहीं है हालात ठीक होने के बाद ही स्कूल खुल सकेंगे. हालात कब ठीक होंगे इस पर भी समय लगेगा.

मौसम विभाग का ताजा पूर्वानुमान

हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक मदन खीचड़ ने बताया कि मौसम में ज्यादा बदलाव नहीं होगा. पूरे राज्य में अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से आ रही नम हवा के कारण हरियाणा राज्य के उत्तर और दक्षिण तथा दक्षिण- पूर्व क्षेत्रों में भारी बारिश हुई. राज्य में सामान्य से 85 फीसदी ज्यादा बारिश होने के कारण कई जिले जलमग्न हैं. 17 जुलाई से फिर से मानसूनी हवाएं सक्रिय होने वाली हैं, जिससे बारिश होगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!