Haryana Weather: हरियाणा के मौसम में अब नहीं होगा बदलाव, गर्मी को लेकर यहाँ पढ़े ताज़ा अपडेट

चंडीगढ़, Haryana Weather | पिछले कई दिनों से हरियाणा के मौसम में कोई खास बदलाव देखने को नहीं मिल रहा है. चंडीगढ़ मौसम विभाग के मुताबिक, आज उत्तरी हरियाणा के चंडीगढ़, पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, कुरूक्षेत्र, कैथल, करनाल जिलों में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है. वहीं, दक्षिण और दक्षिण- पूर्व हरियाणा के महेंद्रगढ़- रेवाड़ी, झज्जर, गुरुग्राम, नूंह, पलवल, फरीदाबाद, रोहतक, सोनीपत, पानीपत में लोगों को गर्मी की मार झेलनी पड़ेगी.

badal cloud

मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी और दक्षिण- पश्चिमी हरियाणा में भी मौसम शुष्क रहेगा. मौजूदा समय में हरियाणा के लोगों को उमस का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले दिनों में भी मौसम साफ रहेगा. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, 2 सितंबर तक राज्य में मौसम में कोई बदलाव नहीं होगा.

अगले 5 दिनों तक ऐसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग के मुताबिक, 29, 30, 31 अगस्त और 1, 2 सितंबर को हरियाणा में बारिश की कोई संभावना नहीं है. रविवार के तापमान की बात करें तो हिसार जिला प्रदेश में सबसे गर्म रहा. रविवार को हिसार का तापमान 38.6 डिग्री सेल्सियस रहा जबकि सबसे कम तापमान पंचकुला में 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

मौसम विभाग ने दी ये जानकारी

मौजूदा समय में बरसात की राह किसान देख रहे हैं क्योंकि इस वक्त फसलों को पानी की आवश्यकता है. मगर बरसात न होने की वजह से फसलों को पानी नहीं मिल पा रहा है. ऐसे में अगर बरसात होती है तो किसानों को भी काफी हद तक राहत मिल सकती है. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में बरसात को लेकर किसी भी प्रकार की संभावना नहीं जताई है जो कि किसानों के लिए निराशा की खबर है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!