हरियाणा: लोकसभा- विधानसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस ने किया चुनावी शंखनाद, जनता से किए ये वायदे

यमुनानगर | हरियाणा में 2024 में होने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने यमुनानगर के रादौर से चुनावी शंखनाद कर दिया है. यहां भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने जनआक्रोश रैली के जरिए गठबंधन सरकार को घेरा. बता दें कि भूपेन्द्र सिंह हुड्डा और चौधरी उदयभान के सभी 90 हलकों में जनाक्रोश रैलियां आयोजित की जाएंगी.

bhupender singh hooda

इन रैलियों की सफलता के लिए हरियाणा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान द्वारा 11 सदस्यीय कमेटी का भी गठन किया गया है. इस कमेटी का अध्यक्ष पूर्व मंत्री अशोक अरोड़ा को बनाया गया है. कमेटी में कार्यकारी प्रधान जितेंद्र भारद्वाज और चार विधायकों को सदस्य बनाया गया है.

हरियाणा के हालात हुए ख़राब: हुड्डा

आगे कहा कि हरियाणा हर मामले में नंबर वन था लेकिन 9 साल में हम 17वें नंबर पर आ गए. 2014 तक सब कुछ ठीक था लेकिन अब हालात बेहद खराब हो गए हैं. यदि आप अस्पताल जाते हैं, तो आप डॉक्टर नहीं हैं, यदि आप स्कूल जाते हैं, तो आप मास्टर नहीं हैं, या यदि आप किसी कार्यालय में जाते हैं, तो आप कर्मचारी नहीं हैं. आम लोग जाएं तो कहां जाएं?

पूर्व सीएम ने कहा कि हम किसानों को एमएसपी की कानूनी गारंटी देंगे. हमारी सरकार आएगी तो 6 हजार रुपए वृद्धावस्था पेंशन देंगे. गैस सिलेंडर 500 रुपए में दिया जाएगा. पुरानी पेंशन योजना लागू करेंगे. लोगों को 100- 100 गज के प्लॉट भी दिए जाएंगे. 2024 में कांग्रेस 36 समुदायों के साथ चुनाव लड़ेगी और अगले साल भी कांग्रेस लड़ेगी.

दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कही ये बातें

राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि आज हरियाणा में बीजेपी- जेजेपी की सरकार है. साढ़े 9 साल में इस सरकार ने राज्य को बदहाल कर दिया है. अब उनके पास कुछ ही महीने बचे हैं. आने वाले चुनाव चाहे लोकसभा का हो या विधानसभा का राज्य की जनता उन्हें नतीजे जरूर देगी. आज प्रदेश बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, पेपर लीक और अपराध में नंबर वन बना हुआ है. अहंकार के कारण वह अपना हक मांग रहे लोगों पर लाठीचार्ज करा रहे हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!