यमुनानगर के लाल ने माता- पिता को दिया शानदार तोहफा, चांद पर खरीदी 3 एकड़ जमीन

यमुनानगर | आपने चांद पर बहुत सारे गाने और शायरी तो सुनी ही होगी. अधिकतर लोग चांद तारे तोड़ने की बातें करते नजर आते हैं. चंद्रमा उपग्रह के साथ- साथ इंसानों के लिए उनकी भावनाओं का इजहार करने में भी चर्चा में बना रहता है. 5 साल पहले कनाडा गए एक बेटे ने अपने माता-पिता से कुछ इसी अंदाज में अपनी भावनाओं को प्रकट किया था.

Chand Par Jameen Moon Land

हरियाणा के लाल ने खरीदा चंद्रमा पर प्लॉट

अब कनाडा में नौकरी करने वाले बेटे ने अपने माता-पिता के नाम पर चांद पर 3 एकड़ का प्लॉट भी खरीद लिया है. उसने पिता से फोन पर कहा कि आप कहते थे कि कभी चांद पर भी हमारा घर होगा, आज मैंने आपका वह सपना साकार कर दिया है. आज हमारा चांद पर भी घर है. बेटे से हजारों मील दूर हरियाणा के यमुनानगर में माता-पिता रह रहे हैं. जब माता-पिता को कोरियर से चांद पर खरीदी गई जमीन के दस्तावेज मिले, तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा.

खुशी से रोने लगे माता- पिता 

पिता ने कहा कि बेटे ने विदेश जाने से पहले वादा किया था कि वह उनके लिए कुछ ऐसा करेगा जो उनकी कल्पनाओं से भी परे होगा. बेटे ने जो कहा था आखिर आज उसने वह कर दिखाया. हर किसी ने अपने बचपन में दादा-दादी या मम्मी पापा से चांद तारों की कहानियां सुनी होगी. यमुनानगर के एक लाल ने बड़ा होने पर कहानियों को सच करके अपने माता पिता का सपना पूरा कर दिखाया. सरोजिनी कॉलोनी में रहने वाले आयुष लगभग 5 साल पहले कनाडा गए थे.

कोरियर के माध्यम से भिजवाए जमीन के पेपर 

आयुष ने 5 सालों के भीतर ही ऐसा कर दिया, जिससे उसके माता- पिता खुशी से झूम उठे. आयुष ने चंद्रमा पर माता- पिता के नाम से जमीन खरीदी. रजिस्ट्री के पेपर माता -पिता के पास यमुनानगर भिजवा दिए. उसके माता-पिता ने बताया कि जब उनके पास जमीन के दस्तावेज आए तो उन्हें कुछ भी समझ नहीं आया. फिर उनके बेटे का फोन आया और उन्हें चांद पर जमीन खरीदने के बारे में बताया.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!