सिलेंडर लाने-ले जाने का सिस्टम जल्द होगा समाप्त, कम कीमत पर उपलब्ध होगी गैस

हिसार । अब शहरों में गैस के सिलेंडर को उठाकर लाने-ले जाने का झंझट समाप्त हो जाएगा. भारत पैट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड ने अगले वर्ष मार्च महीने तक सभी घरों में गैस का कनेक्शन देने की पूरी तैयारी कर ली है. कंपनी ने दावा किया है कि घरों में पाइप के माध्यम से 10 से 15 प्रतिशत सस्ती दरों पर गैस उपलब्ध कराई जाएगी.

सेक्टर 14 में बुधवार से ही घर-घर में पहुंचकर कंपनी की कई टीमें गैस कनेक्शन देने की प्रक्रिया आरंभ करेंगी. ओमेक्स सिटी में भी इसी प्रकार का कार्य पहले ही आरंभ हो चुका है. अन्य स्थानों पर भी पाइप द्वारा गैस कनेक्शन देने का कार्य जल्द ही आरंभ होगा.

Gas Cylinder

इन क्षेत्रों में दी जाएगी गैस पाइप लाइन सेवा

शहरों के लगभग 98 हज़ार घरों में पाइप्ड नेचुरल गैस (PNG) की लाइनें बिछाने का काम अंतिम चरण में चल रहा है. अगले वर्ष मार्च महीने तक यह कार्य पूरा होने की बात कही जा रही है. गैस की पूर्ति मार्च 2021 में करने का फैसला पहले ही कर लिया गया है. रोहतक के सेक्टर- 1,2,3,4 व 14 में गैस की पाइप बिछाने का काम अंतिम चरण में है.

लगभग 150 किलोमीटर की पाइप लाइन बिछाने का काम होना है. महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी और पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस (पीजीआईएमएस) में भी गैस पाइप लाइन के माध्यम से गैस की पूर्ति की जाएगी. औद्योगिक क्षेत्रों में भी इस योजना पर काम किया जा रहा है. औद्योगिक क्षेत्रों में पाइप लाइन के माध्यम से गैस दी जाएगी.

गैस पाइप लाइन सेवा आरंभ होते ही बंद करवाना होगा गैस सिलेंडर का कनेक्शन

जैसे ही गैस की आपूर्ति पाइप लाइन के माध्यम से होनी आरंभ हो जाएगी वैसे ही गैस सिलेंडर का कनेक्शन बंद करवाना होगा. गैस पाइपलाइन के कनेक्शन के लिए छह हजार रुपए जमा करवाने होंगे. इस में 5500 रुपयों की सिक्योरिटी राशि शामिल है जो बाद में रिफंड हो जाएगी और 500 रुपये फॉर्म की फीस होगी.

गैस पाइप कनेक्शन के लिए जो भी फीस निर्धारित की गई है, वह नकद रुपयों की बजाय चेक से भुगतान करनी होगी. सेक्टर 14 व ओमेक्स सिटी में कंपनी की जो भी टीम पहुंचेगी उन्हें पहचान पत्र मुहैया करवा दिए गए हैं. यदि कोई टीम मेंबर बिना पहचान पत्र के घरों में पहुंचता है तो उसके विरुद्ध शिकायत की जा सकती है.

24 घंटे मिलेगी गैस

कंपनी के अधिकारियों ने इस केंद्रीय योजना का उद्देश्य बताते हुए कहा है कि इस योजना के आरम्भ होने के बाद सभी घरों में 24 घंटे गैस उपलब्ध कराई जाएगी. यह सेवा शुरू होने के बाद गैस की बुकिंग और भंडारण से संबंधित किसी प्रकार की परेशानी नहीं रहेगी और साथ ही गैस सिलेंडर की अपेक्षा 10 से 15 प्रतिशत सस्ती कीमतों पर पाइप के जरिए गैस उपलब्ध होगी. यह गैस एक सुरक्षित इंधन है जो हवा से भी हल्की है.

यदि इस गैस का रिसाव होता है तो यह गैस पर्यावरण में विलुप्त हो जाएगी. यह गैस कनेक्शन तीन श्रेणियों में दिया जाएगा. जब कंपनी के कर्मचारी गैस कनेक्शन देने के लिए घरों में आएंगे तब ग्राहकों को इसके बारे में पूर्ण जानकारी दी जाएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!