पेंशन धारको को केंद्र सरकार की तरफ से दीपावली का बड़ा तोहफा, जाने

हिसार । विश्व के सबसे बड़े सामाजिक संगठन कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के द्वारा एक नई योजना की शुरुआत की गई है. इस योजना से कर्मचारियों को बहुत अधिक सुविधा पहुंचेगी. इस योजना के तहत अब सेवानिवृत्ति के दिन से ही कर्मचारियों को उनकी पेंशन मिल जाया करेगी. इस योजना के अंतर्गत अब लोगों को बार बार कर्मचारी भविष्य निधि कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे. कर्मचारी रिटायरमेंट से पहले ही अपनी कंपनी या कार्यालय के जरिए PF पेंशन से सम्बन्धित सभी दस्तावेजों को जमा कर पाएंगे. इस योजना से कर्मचारियों को रिटायरमेंट के दिन ही पेंशन मिल जाएगी.

Modi

योजना का हुआ श्री गणेश
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने इस योजना की शुरुआत कर दी है. हरियाणा के हिसार जिले में जिंदल स्टेनलैस इंडस्ट्रीज में काम करने वाले कर्मचारी विजय कुमार यादव को उनकी रिटायरमेंट के दिन ही पहली पेंशन दे दी गई है. किस आधार पर यह कहा जा सकता है कि यह योजना 31 अक्टूबर 2020 से लागू कर दी गई है. अब हमेशा भविष्य निधि संगठन के मेंबर अपनी रिटायरमेंट के दिन ही पेंशन पेमेंट आर्डर को प्राप्त कर पाएंगे. बता दें कि 1 नवंबर 1952 को EPFO एक्ट लागू किया गया था.

अब इन जिलों के 2500 कर्मचारियों की बारी
हरियाणा के जिले सिरसा, भिवानी, हिसार, फतेहाबाद, जींद, झज्जर और रोहतक में आने वाले 3 महीनों में 2500 कर्मचारियों की रिटायरमेंट होने वाली है. इन सभी कर्मचारियों को इस योजना का सीधे तौर पर लाभ प्राप्त होगा. हिसार जॉन में अभी तक कुल 10 लाख कर्मचारी “कर्मचारी भविष्य निधि संगठन” के मेंबर हैं. इसमें मुख्य रुप से अस्पतालों, स्कूलों व कंपनियों में काम करने वाले कर्मचारी शामिल है.

नौकरी के बाद भी भविष्य सुरक्षित
क्षेत्रीय प्रोविडेंट फंड कमिश्नर परितोष कुमार जी ने बताया है कि कोरोना काल में कर्मचारियों, पेंशनर तथा नियोक्ताओं के लिए कर्मचारी भविष्य निधि संगठन द्वारा नई-नई योजनाएँ आरंभ की गई है. इन योजनाओं का मुख्य लक्ष्य कर्मचारियों को विभिन्न सुविधाएं एवं सहूलियत प्रदान करना है. इन सभी योजनाओं से कर्मचारियों को उनकी नौकरी समाप्त होने के अगले दिन से ही अपने भविष्य को लेकर किसी भी प्रकार की आर्थिक चिंता करने की कोई जरुरत नहीं रहेगी.

पूरे साल में कभी भी दे सकते हैं जीवन प्रमाण पत्र
जिला हिसार, फतेहबाद और सिरसा के प्रवर्तन अधिकारी अनुरंजन कपूर ने बताया है कि पहले साल में एक बार नवंबर के महीने में ऑनलाइन जीवन प्रमाण पत्र दिया जाता था. लेकिन अब यह जीवन प्रमाण पत्र पूरे साल में कभी भी दिया जा सकता है. इसके फलस्वरुप अब कर्मचारी इसे अपनी सुविधा के अनुसार कभी भी भर सकते हैं.

इस योजना के तहत दिया गया पहला पेंशन आर्डर देर शाम को हिसार के जिंदल स्टेनलेस के कर्मचारी विजय कुमार यादव को उनकी रिटायरमेंट समारोह के आयोजन के दौरान दिया गया. इस दौरान जिंदल स्टेनलैस से अनुपम जाखनवाल के साथ साथ अन्य उच्च पदाधिकारी भी उपस्थित थे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!