इन फसलों के बीज खरीद पर हरियाणा सरकार देगी 80 फीसदी सब्सिडी, 24 अप्रैल तक यहां करें आवेदन

चंडीगढ़ | हरियाणा सरकार किसानों की आमदनी में इजाफा करने के लिए लगातार प्रयासरत हैं. फसलों के बीज खरीद हो या फिर आधुनिक मशीनरी की बात हो, किसानों को सब्सिडी देकर आर्थिक मदद की जा रही है. इसी कड़ी में प्रदेश सरकार ने मूंग और ढ़ैचा की खेती करने वाले किसानों को बीज खरीद पर जबरदस्त सब्सिडी देने का फैसला किया है. इन फसलों पर सब्सिडी हासिल करने वाले किसानों को 24 अप्रैल तक कृषि विभाग की आधिकारिक वेबसाइट agriharyana.gov.in पर जाकर आनलाइन आवेदन करना होगा.

PM Kisan Yojana

मूंग बीज पर 75% सब्सिडी

हरियाणा में फिलहाल भूजल स्तर काफी नीचे जा चुका है. वहीं, धान की फसल में सबसे अधिक पानी की खपत होती है जबकि भूजल स्तर की गिरावट सबसे गंभीर संकट बना हुआ है. ऐसे में सरकार चाहती है कि किसानों का रूझान उस फसल की ओर ज्यादा बढ़े जो कम पानी में पककर तैयार हो जाती है.

इसीलिए सरकार ने मूंग की खेती करने वाले किसानों को अच्छी क्वालिटी का मूंग बीज खरीदने पर 75% सब्सिडी देने का फैसला लिया है. अधिकतम तीन एकड़ तक ही मूंग की खेती करने वाले किसान इस सब्सिडी का लाभ उठा सकेंगे. इस सब्सिडी योजना के बारे में ज्यादा जानकारी हासिल करने के लिए किसान अपने जिले के कृषि विभाग कार्यालय में विजिट कर सकते हैं.

ढैंचा के बीज पर 80% सब्सिडी

खट्टर सरकार ने ढैंचा बीज की खरीद पर किसानों को 80% सब्सिडी देने का फैसला लिया है. अधिकतम 10 एकड़ तक खेती करने वाले किसानों को ही इस सब्सिडी का लाभ मिलेगा. सब्सिडी के लिए पहले 10 अप्रैल आखिरी तारीख निर्धारित की गई थी लेकिन अब इसे बढ़ाकर 24 अप्रैल कर दिया गया है.

धान की सीधी बुआई पर सब्सिडी

हरियाणा के भूजल स्तर को बचाने की कवायद में जुटी प्रदेश सरकार ने धान की सीधी बुआई यानि DSR तकनीक से बुआई करने पर भी किसानों को सब्सिडी देने का फैसला लिया है. इस तकनीक से बुआई करने वाले किसानों को प्रति एकड़ 4 हजार रुपए का लाभ मिलेगा. इसके अलावा, धान की जगह अन्य फसलों की खेती करने वाले किसानों को भी प्रति एकड़ 7 हजार रुपए दिए जा रहे हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!