गर्मी के पीक सीजन में भी नहीं बदलेगा सरकारी कार्यालयों का टाइम- टेबल, इन 5 विभागों को करनी होगी स्पेशल तैयारियां

चंडीगढ़ | हरियाणा में गर्मी का पारा लगातार चढ़ रहा है. इस बढ़ती गर्मी के बीच राहत मिलने की आस लगाए बैठे प्रदेश के हजारों कर्मचारियों को खट्टर सरकार ने बड़ा झटका दिया है. सरकार ने इनके कार्यकाल में आने और जाने के समय में बदलाव करने से साफ इंकार कर दिया है. हालांकि, गर्मी से निपटने सरकार द्वारा पांच विभागों बिजली, स्वास्थ्य, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी, श्रम और राजस्व विभाग की स्पेशल ड्यूटी लगाई गई है.

computer job

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग द्वारा आने वाले दिनों में पड़ने वाली अत्यधिक गर्मी को लेकर जारी की गई एडवाइजरी के बाद हरियाणा सरकार ने यह कदम उठाया है.

बिजली की नहीं होगी कमी

हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने बिजली विभाग द्वारा दी गई जानकारी पर बताया है कि गर्मी के पीक सीजन में बिजली की कटौती से नहीं जूझना पड़ेगा. गर्मी में बिजली की बढ़ती डिमांड को देखते हुए बिजली कंपनियों द्वारा पहले ही पर्याप्त व्यवस्था कर ली गई है. जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग तथा सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने पेयजल व सिंचाई के लिए पानी की पर्याप्त उपलब्धता की जानकारी सरकार से सांझा की है. लोगों को गर्मी में किसी तरह की परेशानी नहीं होने दी जाएगी.

स्वास्थ्य विभाग को करनी होगी ये तैयारियां

हरियाणा सरकार ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए हैं कि वे पर्याप्त मात्रा में ORS पैक, आवश्यक दवाएं, आईवी तरल पदार्थ, आइस- पैक, इलेक्ट्रोलाइट्स के प्रबंधन में सहायता के लिए उपकरण सुनिश्चित करें. गर्मी से संबंधित बीमारियों के मामलों में शुरुआती प्रबंधन के लिए एंबुलेंस को आइस- पैक और ठंडे पानी से लैस करने की हिदायत दी गई है.

मजदूरों के लिए जारी होगी एडवाइजरी

हरियाणा सरकार की ओर से श्रम विभाग को निर्देश दिए गए हैं कि मंडियों में संचालन, ईंट- भट्ठों के मजदूरों, निर्माण स्थल, औद्योगिक स्थल तथा लेबर चौक इत्यादि स्थानों पर काम करने वाले मजदूरों के लिए एडवाइजरी जारी की जाए तथा इसका अनुसरण सुनिश्चित किया जाए. विभाग यह सुनिश्चित करें कि गर्मी के पीक सीजन और हीट स्ट्रोक के मामलों में यहां पर बचाव संबंधी सभी तरह की सुविधाएं उपलब्ध हो.

पशुओं के लिए जारी की एडवाइजरी

हरियाणा सरकार ने किसानों और डेयरी संचालकों के लिए एडवाइजरी जारी करते हुए आग्रह किया है कि वह अपने पशुओं को पर्याप्त मात्रा में पानी पिलाएं. अत्यधिक गर्मी के समय पशुओं को छाया में रखें और उनके लिए ठंड प्रदान करने वाले उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित करें. किसानों से अपील की गई है कि दिन के सबसे गर्म समय में वह भी काम करने से परहेज़ करें.

फायर सेफ्टी पर फोकस

फायर सेफ्टी डिपार्टमेंट को बढ़ती गर्मी के कारण आग की घटनाओं को रोकने के लिए प्रत्येक सरकारी भवनों, निजी ऊंची इमारतों और फ्लैटों में अग्निशमन यंत्र की व्यवस्था व संचालन को सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है. इसके साथ ही, संबंधित अधिकारियों को अग्निशामक यंत्रों की कार्यप्रणाली की जांच करने के निर्देश भी दिए गए हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!