ड्रोन के इस्तेमाल से किसानों की मेहनत और समय में होगा बचाव, पढ़ें कीमत और कमाल के फायदे

चंडीगढ़ | भारत एक कृषि प्रधान देश है और आज भी भारत की लगभग 70 से 80 प्रतिशत जनसंख्या कृषि पर निर्भर है. दिन-ब-दिन हम कृषि में नई तकनीक विकसित कर रहे हैं. कभी बीजों की नई किस्मों की खोज, कृषि को सरल बनाने के लिए नए उपकरणों की खोज और कृषि से संबंधित पशुओं के स्वास्थ्य के लिए नई तकनीकों का प्रयोग आवश्यक है. कृषि ड्रोन उन तकनीकों में से एक हैं जो कृषि को आसान बनाती हैं. यह कृषि से संबंधित कार्य को आसान बनाने वाले उपकरणों में से एक है.

drone

वैसे तो ड्रोन के इस्तेमाल से खेती में किसानों की मेहनत और समय दोनों की बचत होती है. कृषि ड्रोन का काम खेतों में खाद का छिड़काव करना, फसलों से संबंधित दवाओं का छिड़काव करना है. यह बहुत कम समय में बड़े से बड़े खेत में इन सभी का छिड़काव कर देता है जिससे किसान का काम आसान हो जाता है.

भारत में ये हैं कृषि ड्रोन उपलब्ध

भारत में कृषि में यह तकनीक एक तरह से नई है लेकिन भारत में किसानों द्वारा इसे खूब आजमाया जा रहा है. हमारे देश में कई प्रमुख कृषि ड्रोन उपलब्ध हैं लेकिन कुछ प्रमुख कृषि ड्रोन जो हमें बाजार में आसानी से उपलब्ध हैं, उनके नाम और मूल्य इस प्रकार हैं-

S-550 स्पीकर ड्रोन: इस ड्रोन की कीमत 4 से 5 लाख के बीच है, यह ड्रोन वाटर प्रूफ है. इस ड्रोन में जीपीएस की सुविधा भी उपलब्ध है.

कार्बन फाइबर कृषि ड्रोन-मोड 2: ये ड्रोन बाजार में 3 से 4 लाख के बीच में उपलब्ध हैं. यह एक साथ छिड़काव के लिए 10 लीटर तक तरल पदार्थ ले जा सकता है.

केटी-डॉन ड्रोन: बाजार में करीब 3 लाख रुपए में मिलने वाला यह ड्रोन एक साथ करीब 10 से 100 लीटर कीटनाशक ले जाने की क्षमता रखता है.

आईजी ड्रोन एग्र: करीब 4 लाख रुपये का यह ड्रोन अपनी रफ्तार के लिए जाना जाता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!