किसानों ने सीएम को दिखाए थे काले झंडे, अंबाला एसपी पर गिरी गाज, सरकार ने पद से हटाया

अंबाला । कुछ दिनों पहले अंबाला में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को किसानों ने काले झंडे दिखाए थे और मुख्यमंत्री का रास्ता रोक लिया था. इस घटना की गाज अंबाला एसपी पर गिरी है. हरियाणा सरकार ने अंबाला एसपी राजेश कालिया को तुरंत प्रभाव से उनके पद से हटा दिया है. अब आईपीएस हामिद अख्तर को अंबाला का नया SP बनाया गया है.

KISAN AANDOLAN PARDARSHAN

राजेश कालिया से छीने कई कार्य प्रभार

आईपीएस हामिद अख्तर पहले SP CID और सुरक्षा की जिम्मेदारी पर कार्यरत थे. लेकिन अब उन्हें अंबाला का SP बना दिया गया है. इसलिए एचपीएस राजेश कालिया को SP CID और सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंपी गई है. राजेश कालिया से AIG वेलफेयर का अतिरिक्त प्रभार भी तुरंत प्रभाव से वापस ले लिया गया है.

अंबाला पुलिस प्रशासन सुरक्षा इंतजाम करने में रहा असफल

मंगलवार को नए कृषि कानूनों के विरोध में आंदोलन कर रहे किसानों ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के काफिले का अंबाला में घेराव कर लिया था. इस दौरान मुख्यमंत्री खट्टर को किसानों द्वारा काले झंडे दिखाए गए और काफी हंगामा किया गया. अंबाला में मुख्यमंत्री पूर्व प्रसारित कार्यक्रम के तहत अंबाला की मेयर प्रत्याशी डॉ वंदना शर्मा के पक्ष में प्रचार करने के लिए आए थे. मुख्यमंत्री का कार्यक्रम पहले से ही निर्धारित हो चुका था फिर भी पुलिस प्रशासन वहां पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने में असफल रहा.

अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के विरुद्ध भी हो सकती है कार्यवाही

खुफिया एजेंसियों की सहायता से पुलिस को यह खबर भी नहीं लग पाई कि इतनी बड़ी संख्या में किसान इकट्ठे होकर मुख्यमंत्री का विरोध करने वाले हैं. मुख्यमंत्री के काफिले का इस प्रकार घेराव और किसानों द्वारा किया गया विरोध प्रदर्शन पर हरियाणा सरकार ने गंभीरता दिखाई और तुरंत प्रभाव से SP के पद को चेंज कर दिया. हालांकि इस मामले में कई किसानों के विरुद्ध मुकदमे भी दर्ज हुए हैं. अभी भी हरियाणा सरकार इस मामले में प्रशासनिक अधिकारियों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही कर सकती है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!