होली पर्व पर रेलयात्रियों के लिए अच्छी खबर, रेलवे ने बहाल की रद्द हुई ट्रेनें; देखें शेड्यूल

अंबाला | रेलयात्रियों के लिए एक जरूरी खबर सामने आई है. होली पर्व पर यात्रियों को राहत पहुंचाते हुए उत्तर रेलवे ने राजपुरा जंक्शन- बठिण्डा रेलखण्डों के बीच दोहरीकरण कार्य के स्थगित हो जाने के कारण दिनांक 22 से 30 मार्च तक आंशिक रद्द/ मार्ग परिवर्तित/ मार्ग में अतिरिक्त ठहराव को पुनः बहाल कर दिया है. इस रूट पर सफर करने वाली सभी ट्रेनें अब अपनी निर्धारित समय- सारिणी के अनुसार ही संचालित होगी.

Indian Railway

वहीं, भिवानी- ढेहर का बालाजी- भिवानी ट्रेन का जीलो, भागेगा एवं काचेरा स्टेशन पर और जयपुर- श्रीगंगानगर- जयपुर स्पेशल एवं बांद्रा- श्रीगंगानगर- बांद्रा अमरापुर अरावली एक्सप्रेस का पलसाना स्टेशन का ठहराव होगा.

ये रहेगा शेड्यूल

ट्रेन नंबर 14705, भिवानी- ढेहर का बालाजी रेलसेवा दिनांक 9 मार्च से जीलो स्टेशन पर 09.02 बजे आगमन व 09.04 बजे प्रस्थान, भागेगा स्टेशन पर 09.36 बजे आगमन व 09.38 बजे प्रस्थान और काचेरा स्टेशन स्टेशन पर 10.00 बजे आगमन व 10.02 बजे प्रस्थान करेगी.

इसी तरह ट्रेन नंबर 14706, ढेहर का बालाजी- भिवानी रेलसेवा दिनांक 9 मार्च से काचेरा स्टेशन पर 17.12 बजे आगमन व 17.14 बजे प्रस्थान, भागेगा स्टेशन पर 17.29 बजे आगमन व 17.31 बजे प्रस्थान और जीलो स्टेशन स्टेशन पर 17.57 बजे आगमन व 17.59 बजे प्रस्थान करेगी.

जयपुर- श्रीगंगानगर स्पेशल ट्रेन

ट्रेन नंबर 04706, जयपुर- श्रीगंगानगर स्पेशल रेलसेवा दिनांक 8 मार्च से पलसाना स्टेशन पर 14.28 बजे आगमन व 14.30 बजे प्रस्थान करेगी. इसी प्रकार ट्रेन नंबर 04705, श्रीगंगानगर- जयपुर स्पेशल रेलसेवा दिनांक 9 मार्च से पलसाना स्टेशन पर 10.00 बजे आगमन व 10.02 बजे प्रस्थान करेगी.

बांद्रा टर्मिनस- श्रीगंगानगर

ट्रेन नंबर 14702, बांद्रा टर्मिनस- श्रीगंगानगर अमरापुर अरावली एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 8 मार्च से पलसाना स्टेशन पर 19.29 बजे आगमन व 19.31 बजे प्रस्थान करेगी. इसी तरह ट्रेन नंबर 14701, श्रीगंगानगर-बांद्रा टर्मिनस अमरापुर अरावली एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 9 मार्च से पलसाना स्टेशन पर 07.24 बजे आगमन व 07.26 बजे प्रस्थान करेगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!