रेवाड़ी जिले को CM का तोहफा, मिली 152 करोड़ रूपए की सौगात; यहाँ देखें पूरी लिस्ट

रेवाड़ी | हरियाणा के CM मनोहर लाल वीरवार को पंचकूला पहुंचे, जहां उन्होंने इंद्रधनुष ऑडिटोरियम में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में वर्चुअल सिस्टम से सभी 22 जिलों में 4200 करोड़ रूपए की विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी. इस दौरान रेवाड़ी जिले को भी करीब 152 करोड़ रूपए के लागत के विकास कार्यों की सौगात दी है. रेवाड़ी स्थित लघु सचिवालय के सभागार में इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाया गया था, जिसमें सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने पहुंचे थे.

Webp.net compress image 11

10 साल में अभूतपूर्व विकास

इस मौके पर सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार ने ऐसी व्यवस्था कायम की है कि हम सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मोबाइल और कंप्यूटर के माध्यम से घर बैठे ले पा रहे हैं. उन्होंने कहा कि पिछले 10 सालों में BJP सरकार ने दक्षिण हरियाणा में अभूतपूर्व विकास कार्य करवाए हैं. रेवाड़ी में देश के 22वें एम्स का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है. हमारी सरकार के प्रयासों का परिणाम है कि आज दक्षिण हरियाणा के अंतिम छोर तक नहरी पानी पहुंच रहा है.

इन परियोजनाओं की मिली सौगात

  • रेवाड़ी- बावल सड़क मार्ग 5384 लाख रूपए की लागत से फोरलेन बनेगा.
  • हरियाणा राज्य परिवहन की ओर से कोसली बस स्टैंड परिसर में 525.88 लाख रुपए की लागत से भाकली- कोसली कार्यशाला का उद्घाटन
  • उच्चतर शिक्षा व PWD लोकनिर्माण विभाग की ओर से गांव जाटुसाना में 3050.81 लाख रुपए की लागत से राजकीय महिला महाविद्यालय का निर्माण किया जाएगा.
  • रेवाड़ी- पटौदी रोड़ के मजबूतीकरण पर 172.88 लाख रुपए खर्च होंगे.
  • रेवाड़ी जिले में सड़कों की मरम्मत व चौड़ीकरण पर 121.68 लाख रुपए खर्च होंगे.
  • 380.59 लाख, 376.67 लाख, 465.61 लाख व 2147.22 लाख रुपए की लागत से सड़कों की विशेष मरम्मत
  • 1541.98 लाख रुपए की लागत से सुबाना- कोसली- नाहड़- कनीना रोड़ का मजबूतीकरण
  • 389.82 लाख रुपए की लागत से रामगढ़ से भगवानपुर रोड़ का निर्माण किया जाएगा.

इन गांवों में होंगे विकास कार्य

कार्यकारी अभियंता पंचायती राज की ओर से अमृत प्लस योजना के तहत गांव खालेटा में 30.21 लाख रुपए की लागत से गांव कुंडल में 21.33 लाख रुपए, गांव मनेठी में 30.35 लाख रुपए, गांव नांगल जमालपुर में 35.84 लाख रुपए, गांव बोहतवास अहीर में 52.55 लाख रुपए, गांव दड़ौली में 74.9 लाख रुपए, फतेहपुरी टप्पा डहीना में 36.34 लाख रुपए, गांव बालियर खुर्द में 36.48 लाख रुपए, गांव बेरली कलां में 39.29 लाख व 19.61 लाख रुपए,गांव गुर्जरवास में 42.1 लाख रुपए, गावं खुर्शीदनगर में 32.3 लाख रुपए, कोसली- भाखली में 56.45 लाख रुपये, गांव श्यामनगर में 41.88 लाख रुपए, गांव भुरथल जाट में 41.10 लाख रुपए और गांव जाडरा में 75.88 लाख रुपए की लागत से विभिन्न विकास कार्यों को पूरा करवाया जाएगा.

इन गांवों में मॉडल प्ले स्कूलों का नवीनीकरण

महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से 2.80 लाख की लागत से मालाहेड़ा, 3.1 लाख रुपए की लागत से टींट में, 2.25 लाख रुपए की लागत से रसूली में, 1 लाख रुपए की लागत से औलांत, 3 लाख रुपए की लागत से कंवाली, 2.50 लाख रुपए की लागत से मसीत, 2 लाख रुपए की लागत से धवाना में और 4.6 लाख रुपए की लागत से ढोकिया में मॉडल प्ले स्कूलों का नवीनीकरण किया जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!