रेलवे ने दीवाली पर कुलियों को दी बड़ी सौगात, 20 रुपए तक बढ़ाए मजदूरी रेट

अंबाला | रेलवे द्वारा दीवाली पर्व से पहले कुलियों को शानदार तोहफा दिया गया है. सारी दुनिया के बोझ को ढोने वाले कुलियों के लिए रेलवे ने मजदूरी रेट के रूप में 10 रुपए बढ़ोतरी की दीवाली सौगात दी है. हालांकि, इस बीच रेलवे द्वारा यात्री किराए में कई बार बढ़ोतरी की जा चुकी है. वहीं, अब पैसेंजर से एक्सप्रेस का दर्जा पा चुकी ट्रेनों में भी न्यूनतम किराया 30 रुपए हो चुका है.

kuli

बता दें कि रेलवे विभाग द्वारा कुलियों के किराए में वृद्धि की पॉवर मंडल स्तर पर दे रखी है जिसके चलते अंबाला रेल मंडल ने रेहड़ी पर सामान ढोने वाले और कंधे पर सामान ढोने वालों का अलग-अलग श्रेणियों में मजदूरी किराया बढ़ाया गया है. हालांकि, कुली एसोसिएशन ने इस बढ़ोतरी ने नाकाफी बताया है और रेलवे के इस फैसले पर एतराज़ जताया है.

साल 2017 में यह था कुलियों की मजदूरी का रेट

  • नंबर-1 स्टेशनों में शामिल अंबाला, चंडीगढ़, बठिंडा व सहारनपुर पर कुलियों की मजदूरी (40 kg) 30 से बढ़ाकर 40 रुपए की गई थी.
  • नंबर-1 के अन्य स्टेशनों पर चालीस किलो तक कुलियों की मजदूरी 20 रुपए से बढ़ाकर 30 रुपए की गई थी.
  • नंबर-1 स्टेशनों अंबाला, चंडीगढ़, बठिंडा व सहारनपुर पर व्हील चेयर अथवा स्ट्रेचर पर सामान ढोने की मजदूरी 60 रुपये से बढ़ाकर 80 रुपये की गई थी.
  • नंबर-1 के अन्य स्टेशनों पर व्हील चेयर अथवा स्ट्रेचर पर सामान ढोने की मजदूरी 50 रुपये से बढ़ाकर 70 रुपये की गई थी.
  • दो पहियों की छोटी रेहड़ी पर दो क्विंटल बोझ (दो लाइसेंसधारक कुलियों द्वारा खींचने जाने पर) 50 रुपये से बढ़ाकर 70 रुपये किया गया था.
  • दो पहियों की बड़ी रेहड़ी पर दो क्विंटल बोझ (दो लाइसेंसधारक कुलियों द्वारा खींचने जाने पर) 80 रुपये से बढ़ाकर 110 रुपये किया गया था.

साल 2022 में यह हैं कुलियों की मजदूरी का रेट

  • नंबर-1 स्टेशनों में शामिल अंबाला, चंडीगढ़, बठिंडा व सहारनपुर पर कुलियों की मजदूरी (40 kg) 40 रुपए से बढ़ाकर 50 रुपये की गई है.
  • नंबर-1 के अन्य स्टेशनों पर 40 किलो तक कुलियों की मजदूरी 30 रुपए से बढ़ाकर 40 रुपए की गई है.
  • नंबर-1 स्टेशनों अंबाला, चंडीगढ़, बठिंडा व सहारनपुर पर व्हील चेयर अथवा स्ट्रेचर पर सामान ढोने की मजदूरी 80 रुपये से बढ़ाकर 100 रुपये की गई है.
  • नंबर-1 के अन्य स्टेशनों पर व्हील चेयर अथवा स्ट्रेचर पर सामान ढोने की मजदूरी 70 रुपये से बढ़ाकर 90 रुपये किया गया है.
  • दो पहियों की छोटी रेहड़ी पर दो क्विंटल बोझ (दो लाइसेंसधारक कुलियों द्वारा खींचने जाने पर) 70 रुपये से बढ़ाकर 90 रुपये किया गया है.
  • दो पहियों की बड़ी रेहड़ी पर दो क्विंटल बोझ (दो लाइसेंसधारक कुलियों द्वारा खींचने जाने पर) 110 रुपये से बढ़ाकर 130 रुपये किया गया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!