वीटा ने एक महीने में दूसरी बार बढ़ाए दूध के दाम, जानें नई कीमतें

अंबाला | वीटा मिल्क प्लांट ने ग्राहकों को महंगाई का एक और झटका दिया है. पहले जहां वीटा द्वारा दही, लस्सी आदि की कीमतों में बढ़ोतरी की गई थी वहीं अब वीटा ने दूध की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है. बता दें कि वीटा द्वारा एक महीने में दूसरी बार दूध के दाम बढ़ाए गए हैं. मदर डेयरी द्वारा दूध के दाम में इजाफा करने के बाद अब वीटा ने भी दो रुपए प्रति लीटर दूध की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है.

Webp.net compress image 7

फिर से बढ़ी कीमतें

वीरवार यानि आज से वीटा ने दूध के दाम में 2 रुपए प्रति लीटर का इजाफा कर दिया है. नई कीमतों के अनुसार,अब 500 मिलीलीटर डबल टोंड दूध 22 रुपए से 23 रुपए, स्टैंडर्ड मिल्क 27 रुपए से 28 रुपए , गोल्ड मिल्क 30 रुपए की बजाय 31 रुपए में मिलेगा. कंपनी द्वारा गाय के दूध की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

महंगाई की मार

दूध बढ़ोतरी की कीमतों पर लोगों का कहना है कि जरुरत की चीजों की कीमतें पहले से ही आसमान छू रही है और उपर से दूध की कीमतों में बढ़ोतरी आमजन की जेब पर सीधा असर डालेगी. लोगों का कहना है कि आमजन के हितों का ख्याल रखते हुए सरकार को महंगाई पर अंकुश लगाना चाहिए. दिनों दिन बढ़ती मंहगाई से आम आदमी का जीवन व्यतीत करना मुश्किल हो गया है.

कमीशन की मांग

वहीं रिटेलरों का कहना है कि हर साल दूध की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी जाती है लेकिन इस बढ़ोतरी के अनुपात में उनका कमीशन नहीं बढ़ता. रिटेलरो ने वीटा प्रबंधन के सामने अपनी मांग रखते हुए कहा कि उन्हें भी अपनी बात कहने का मौका मिलना चाहिए और कमीशन संबंधी मांग पर भी अमल किया जाना चाहिए.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!