इस दिन उठेगा होंडा के नए इलेक्ट्रिक स्कूटर से पर्दा, फुल चार्ज मे मिलेंगी 280 किमी की रेंज

ऑटोमोबाइल डेस्क | यदि आप भी इन दिनों कोई नया स्कूटर खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आज की यह खबर आपके लिए है. नया स्कूटर खरीदने के लिए आपको थोड़े दिन रुकने की आवश्यकता है. बता दें कि जापानी कंपनी होंडा की तरफ से 9 जनवरी 2024 को एक्टिवा का इलेक्ट्रिक वर्जन लॉन्च किया जा सकता है. खबरें सामने आ रही है कि कंपनी की तरफ से अमेरिका में शुरू होने वाले कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो में इस एक्टिवा स्कूटर से पर्दा उठाया जा सकता है. आज हम आपको इसी बारे में विस्तार से जानकारी देने वाले हैं.

electric scooter

जल्द होंडा लॉन्च करेगा अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर

पिछले काफी समय से कंपनी की तरफ से एक्टिवा इलेक्ट्रिक स्कूटर पर काम किया जा रहा है. अब लगभग इस पर काम पूरा हो चुका है. होंडा एक्टिवा देश में सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर है. हमेशा से ही ग्राहकों के बीच इसकी डिमांड बनी रहती है. होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक स्कूटर के आते ही इसका सीधा मुकाबला बाजार में मौजूद ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर से होने वाला है. जानकारी देते हुए बताया गया कि साल 2024 में इसे भारत में लॉन्च किया जा सकता है. एक्टिवा के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 280 किलोमीटर की रेंज भी मिलने वाली है.

डिजाइन में भी हो सकता है बदलाव

कंपनी की तरफ से अपनी एक्टिवा स्कूटर की झलक जापान मोबिलिटी शो में भी दिखाई जा चुकी है. हालांकि, अभी तक इस बारे में कन्फर्म कोई जानकारी सामने नहीं आई है कि भारतीय बाजारों में इसी डिजाइन में स्कूटर लॉन्च किया जाएगा या नहीं. वायरल हो रही खबरों के अनुसार मौजूदा समय मे ICE के डिजाइन एलिमेंट्स को भी इसमें शामिल किया जा सकता है.

मिलेंगे ये लेटेस्ट फीचर्स

यह स्कूटर डिजिटल टच स्क्रीन इन्फैंटमेंट सिस्टम और मोबाइल कनेक्टिविटी जैसे फीचर से भी लैस होने वाला है. मल्टी स्टोर अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों को हमेशा फिक्स बैटरी सेटअप से परेशानी होती है, ऐसे में इस पर भी कार्य किया गया. होंडा का यह इलेक्ट्रिक स्कूटर सभी के लिए ही एक शानदार विकल्प होने वाला है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!