हरियाणा की बेटी पूजा ने खेलों इंडिया पैरा गेम्स में जीता कांस्य पदक, परिवार में छाई खुशियां

झज्जर | खेल मैदान में हरियाणा के खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन का सिलसिला जारी है. नेशनल और इंटरनेशनल लेवल पर प्रदेश के खिलाड़ी अपने बेहतरीन खेल की बदौलत पदक जीतकर हरियाणा ही नहीं बल्कि हिंदुस्तान का भी गौरव बढ़ा रहे हैं. साधारण खिलाड़ी ही नहीं बल्कि अब तो दिव्यांग खिलाड़ी भी अपने हुनर की बदौलत अपने प्रदर्शन से हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच रहे हैं. टोक्यो पैरा ओलंपिक में सोनीपत के सुमित अंतिल ने भाला फेंक इवेंट में गोल्ड मेडल जीतकर तिरंगे की शान बढ़ाने का काम किया था.

Puja Jhajjar Games Khelo India

हरियाणा की बेटी ने जीता पदक

पहली बार शुरू हुए खेलो इंडिया पैरा गेम्स में झज्जर जिले के गांव रीढ़वाल की बेटी पुजा ने लांग जंप में कांस्य पदक जीतकर हरियाणा का नाम रोशन किया है.  इन खेलों का आयोजन दिल्ली में हो रहा है. उनकी इस जीत से बाकी खिलाड़ियों में भी उत्साह बना हुआ है और हर कोई बेहतरीन प्रदर्शन कर पदक जीतने के लिए लालयित है.

पैरा खिलाड़ी पूजा ने लांग जंप में कांस्य पदक जीतकर परिवार का गौरव बढ़ाया है. वो इससे पहले पैरा एशियन गेम्स में भी मेडल जीत चुकी है. परिजनों ने बेटी की इस कामयाबी पर खुशी जाहिर करते हुए कहा है कि पूजा अपने शानदार खेल की बदौलत इसी तरह हरियाणा और हिंदुस्तान का नाम रोशन करें.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!