टोयोटा की पहली इलेक्ट्रिक कार अर्बन SUV की फोटो लीक, जानिए इसके फीचर्स

ऑटोमोबाइल डेस्क | टोयोटा ने हाल ही में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार का कॉन्सेप्ट मॉडल दिखाया है, जिसे टोयोटा अर्बन SUV के रूप में पेश किया गया है. यह मारुति सुजुकी की इलेक्ट्रिक SUV eVX का सिस्टर-मॉडल है, जिसे एक ही आर्टिटेक्चर पर डेवलप किया गया है. बता दें कि यह नया कॉन्सेप्ट मॉडल टोयोटा की इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट में पहला कदम है.

Toyota Electric Suv

दोनों ही कार इनविक्टो और इनोवा हाइक्रॉस की तरह बॉडी पैनल और इंटीरियर ट्रिम में समानताएं हो सकती हैं. टोयोटा की bZ कॉम्पैक्ट SUV कॉन्सेप्ट के साथ मिलती-जुलती स्टाइल है, जिसे शोकेस किया गया था. बता दें कि इसका पिछला हिस्सा eVX के समान है जिसमें AGI सरफेस, C-शेप्ड LED डे-टाइम रनिंग लैंप्स, समान दरवाजे और ग्लास हाउस शामिल है. हालांकि, रियर डोर के हैंडल का सी-पिलर पर स्थानांतरण में कुछ अंतर है, जिससे वाहन का बाहरी लुक और फ़ील अलग दिख रहा है.

टोयोटा अर्बन SUV और मारुति eVX के आकार में बहुत सारी समानताएं हैं. इनकी समान लंबाई, चौड़ाई और ऊँचाई, समान व्हीलबेस इन वाहनों के बीच में तालमेल बना रही है. यहां तक कि इसका इंटीरियर भी eVX के समान है. टोयोटा की अर्बन एसयूवी भारतीय बाजार के लिए स्थानीय रूप से तैयार की जा रही है और इसे सुजुकी की गुजरात फैसिलिटी में बनाया जाएगा. यह 27PL स्केटबोर्ड प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी, जोकि भारतीय बाजार के लिए उपलब्ध होगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!