भिवानी के खरक कलां में घरो तक पहुंचेगी बायोगैस, बायोगैस प्लांट का उद्घाटन

भिवानी । स्वच्छ भारत मिशन अभियान के तहत भिवानी के गांव खरक कलां की गौशाला मे 85 क्यूबिक साइज के बायोगैस प्लांट लगाया गया है.  इस प्लांट से निकलने वाली अतिरिक्त गैस पाइपलाइन के माध्यम से गांव खरक कला में ग्रामीणों को दी जाएगी. बता दे कि गांव में प्रतिदिन 40 परिवारों तक गैस की पूर्ति की जाएगी. बस स्टैंड के आसपास गैस का कनेक्शन देने की योजना बनाई जा रही है. फिलहाल गैस का कनेक्शन गौशाला को दिया गया है.

KHARAK

बायोगैस प्लांट के विस्तार की योजना

खरक गौशाला में स्थापित बायोगैस प्लांट से गौशाला के उपयोग के अलावा जो अतिरिक्त गैस बनेगी वह प्रथम चरण मे ग्राम वासियों को उपलब्ध कराई जाए. दूसरे चरण में इस प्रोजेक्ट का विस्तार किया जाएगा और ग्रामीणों को सस्ती दर पर गैस उपलब्ध करवाई जाएगी. शनिवार को सीईओ प्रदीप कौशिक गांव खरक कलां स्थित गौशाला में पहुंचे और बायोगैस प्लांट का निरीक्षण किया. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि गांव खरक कलां में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत बायोगैस प्लांट लगाया गया है.

बता दें कि इस बायो गैस प्रयोजना से बेहतर जैविक खाद तैयार होंगी. गोबर से तैयार होने वाली जैविक खाद से भूमि की उपजाऊ शक्ति बढ़ती है. इस परियोजना को आत्मनिर्भर प्रोजेक्ट बनाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं, ताकि उत्पादित गैस व जैविक खाद से आय प्राप्त हो सके तथा प्रोजेक्ट का रख रखाव सुनिश्चित किया जा सके. इस बायो गैस प्लांट में प्रतिदिन 2.5 गैस सिलेंडर जितनी गैस पैदा होगी. कोई भी ग्राम पंचायत नवीन व नवीकरण ऊर्जा विभाग द्वारा मवेशियों की संख्या अनुसार 25 से 85 क्यूबिक मीटर साइज का बायोगैस प्लांट स्थापित करवा सकता है.

जिला परिषद एवं डीआरडीए के सीईओ कौशिक ने बताया कि जिले में अनेक गौशालाए और नन्दीशाला है. जहां काफी संख्या में मवेशी रहते हैं. इस दौरान ग्रामीणों को बायो गैस प्लांट से संबंधित जानकारी दी गई. इस परियोजना से न सिर्फ सफाई सुनिश्चित होगी बल्कि किसानों पशुपालकों व अन्य को आगे बढ़ाने में भी सहायता मिलेगी. अगर कोई भी ग्राम पंचायत बायोगैस प्लांट लगवाना चाहते है. वह पंचायत का प्रस्ताव पास कर डीआरडीए भिवानी को आवेदन कर सकते है..

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!