भिवानी: भारत माँ की रक्षा करते हुए एक और जवान शहीद, पूरे गांव मे शोक की लहर

भिवानी । हमारे देश की सुरक्षा के लिए हमारे लाखों  भाई बॉर्डर पर तैनात रहते हैं. ये जांबाज देश की रक्षा करते समय वे बहुत से आतंकवादियों का सफाया कर देते हैं. बहुत बार आतंकवादी हमारी सरहद में धोखे से घुस जाते हैं. वह हमारे देश के लोगों को नुकसान पहुंचाने के लिए कोई ना कोई योजना को अंजाम देते हैं जो आतंकवादियों द्वारा बनाई हुई होती है. जिससे कि वह देश को तबाह कर सके.

Indian Army

देश के लिए शहादत देते हुए शहीद हुआ देश का एक और वीर बेटा

बता दें कि भिवानी के गांव दिनोद निवासी पवन कुमार ने देश के लिए शहादत दी है. हालांकि अभी तक उनके परिजनों को इसकी कोई भनक नहीं है, लेकिन सारे गांव में शोक की लहर है. सभी जगहों से उनकी शहादत को नमन किया जा रहा है. सोशल मीडिया पर भी लोग उनकी शहादत को नमन कर रहे हैं.

संभावना है की शहीद पवन का पार्थिव शरीर 10 या 11 नवंबर तक गांव पहुंचेगा. उनका गांव व पूरा देश उनकी शहादत को नमन करता है. शहीद पवन के दो छोटे बच्चे हैं. दो भाइयों में पवन सबसे छोटा बताया जा रहा है. इनकी उम्र तकरीबन 35 वर्ष थी. इनके पिता बलवान सिंह को भी गांव के मौजिज लोगों ने सूचना नहीं दी. उनके परिवार के लिए जहां एक और यह गर्व की बात होंगी, वहीं दूसरी ओर गम का माहौल भी होगा. सभी मां बाप ऐसा बेटा चाहते हैं जो अपनी भारत माता की रक्षा करे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!