HBSE ने परीक्षा फॉर्म भरने की तारीखों का किया ऐलान, यहाँ पढ़े कब से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन

चंडीगढ़ | सत्र 2023-24 में हरियाणा बोर्ड से 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं में भाग लेने वाले छात्रों के लिए बड़ी खबर है. ऐसा इसलिए क्योंकि हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HBSE) ने इन छात्रों के लिए वार्षिक परीक्षाओं में शामिल होने के लिए परीक्षा फॉर्म भरने की तारीखों की घोषणा कर दी है.

BSEH Haryana Board

24 अक्टूबर से शुरू होगा पोर्टल

आपकी जानकारी के लिए बता दिया जाए कि ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म 24 अक्टूबर 2023 से भरना शुरू हो जाएगा. कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्र 14 नवंबर 2023 तक बिना विलंब शुल्क के आवेदन पत्र भर सकते हैं. आवेदन पत्र 24 अक्टूबर को हरियाणा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org पर उपलब्ध कराया जाएगा.

बोर्ड ने की अधिसूचना जारी

इस संबंध में बोर्ड की ओर से एक अधिसूचना जारी कर सभी स्कूलों, गुरुकुलों, विद्यापीठ के प्रधानाचार्यों व प्रधानाध्यापकों से अनुरोध किया गया है कि वे निर्धारित समय के भीतर छात्रों का पंजीकरण करा लें, क्योंकि ऑनलाइन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि किसी भी तरह से नहीं बढ़ाई जाएगी.

मार्च में आयोजित होंगी परीक्षाएं

छात्रों को बता दें कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (Haryana Board) द्वारा वार्षिक परीक्षाएं मार्च 2024 में आयोजित की जाएगी. 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों को इन निर्धारित तिथियों पर ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा, तभी आप इन बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने के पात्र होंगे.

इन तारीखों का रखें ध्यान

  • सामान्य शुल्क (900 रुपये सेकेंडरी/सीनियर सेकेंडरी 1100 रुपये) के साथ आवेदन की तिथि: 24 अक्टूबर से 24 नवंबर 2023
  • 100 रुपये विलंब शुल्क (900 रुपये सेकेंडरी/सीनियर सेकेंडरी 1300 रुपये) के साथ फॉर्म भरने की तिथियां: 15 नवंबर से 21 नवंबर 2023
  • विलंब शुल्क 300 रुपये (900 रुपये सेकेंडरी/सीनियर सेकेंडरी 1700 रुपये) के साथ फॉर्म भरने की तिथियां: 22 नवंबर से 28 नवंबर 2023
  • 1000 रुपये विलंब शुल्क (900 रुपये सेकेंडरी/सीनियर सेकेंडरी 3100 रुपये) के साथ आवेदन करने की तिथियां: 29 नवंबर से 5 दिसंबर 2023

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!