त्योहारी सीजन पर दिल्ली के लाखों श्रमिकों को बड़ी सौगात, CM केजरीवाल ने बढ़ाई सैलरी; देखे लिस्ट

नई दिल्ली | आम आदमी पार्टी की अरविंद केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में काम करने वाले श्रमिकों को बड़ी खुशखबरी दी है. त्योहारी सीजन पर दिल्ली सरकार ने इन श्रमिकों को वेतन बढ़ोतरी का तोहफा दिया है. बता दे सरकार की ओर से महंगाई भत्ता बढ़ाए जाने से अब हर श्रेणी के कर्मचारियों (कुशल, अर्द्ध-कुशल, अकुशल) के मासिक वेतन में 600- 800 रूपए की बढ़ोतरी हुई है. इस फैसले से 10 लाख से ज्यादा श्रमिक लाभान्वित होंगे.

arvind kejriwal

श्रम मंत्री राजकुमार आनंद ने गुरुवार को दिल्ली के अकुशल, अर्द्धकुशल और कुशल श्रमिकों का मासिक वेतन बढ़ाने का आदेश जारी किया. इसका लाभ क्लर्क और सुपरवाइजर वर्ग के कर्मचारियों को भी मिलेगा, जिसमें गैर मैट्रिक, मैट्रिक और स्नातक कर्मचारी भी शामिल हैं. बता दे ये नई दरें बीते 1 अक्टूबर से लागू होगी.

उन्होंने बताया कि दिल्ली में मजदूरों को मिलने वाला न्यूनतम वेतन देश के अन्य किसी भी राज्य की तुलना में सबसे अधिक है. केजरीवाल सरकार दिल्ली के सभी श्रमिकों को राहत देने के लिए हर 6 महीने में लगातार महंगाई भत्ते में इजाफा करती है. इस फैसले से सभी अनुसूचित रोजगार श्रेणियों में अकुशल, अर्द्धकुशल, कुशल और अन्य श्रमिकों को लाभ मिलेगा.

किस श्रेणी में कितनी हुई बढ़ोतरी

श्रमिक वर्ग वर्तमान वेतन वृद्धि के बाद
अकुशल श्रमिक 17,234 17,494
अर्द्धकुशल श्रमिक 18,993 19,279
कुशल श्रमिक 20,903 21215

क्लर्क और सुपरवाइजर वर्ग के वेतन इजाफा

कर्मचारी वर्ग पुरानी सैलरी बढ़ी हुई सैलरी
गैर मैट्रिक कर्मचारी 18,993 19,279
मैट्रिक पास कर्मचारी 20,903 21,215
स्नातक व उससे ऊपर 22,744 23,082

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!