दिल्ली में 3 नए मेट्रो कॉरिडोर को मंजूरी, इन इलाकों से IGI एयरपोर्ट पहुंचना होगा आसान; देखे पूरा रूट

नई दिल्ली | राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मेट्रो के विस्तार को लेकर अब तस्वीर साफ हो गई है. इस कड़ी में एलजी विनय कुमार सक्सेना ने दिल्ली मेट्रो के 3 नए कॉरिडोरों के निर्माण के लिए जमीन अधिग्रहण को मंजूरी प्रदान कर दी है. बता दे DMRC ने दिल्ली सरकार से साल 2020 में जमीन अधिग्रहण को लेकर आग्रह किया था. राज निवास के अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी है.

Metro Train

दरअसल Aerocity – Tughlaqabad, Janakpuri West- RK Ashram और Rahat Ganj-Roshanara Road-Pul Bangash जैसे अहम मेट्रो कॉरिडोर बनाने में जमीन अधिग्रहण को लेकर लंबे समय से समस्या बनी हुई थी. एलजी ने अब इन मेट्रो लाइनों के लिए RFCTLARR Act के सेक्शन- 8 तहत अपनी मंजूरी प्रदान कर दी है. इसके बाद कॉरिडोर के बनने का रास्ता साफ हो गया है.

DMRC लाइन को विस्तार देने के लिए दक्षिणी जिले के खानपुर गांव में 1,688 sqm जमीन के अधिग्रहण की तस्वीर साफ हो गई है. इस जमीन का इस्तेमाल एयरोसिटी- तुगलकाबाद कॉरिडोर के निर्माण में होगा. इस कॉरिडोर के निर्माण से खानपुर, तुगलकाबाद, देवली, पुष्प विहार, और डॉक्टर अंबेडकर नगर समेत साउथ दिल्ली की कई भीड़भाड़ वाली जगहों से लोगों के लिए IGI एयरपोर्ट पहुंचना बेहद आसान हो जाएगा.

Janakpuri West-RK Ashram Metro Corridor लिए 170 sqm जमीन का अधिग्रहण जयपुरिया मिल्स, कोल्हापुर रोड के पास स्थित पट्टी गांव में किया जाएगा. अधिकारियों ने बताया कि Pul Bangash Corridor के लिए 62 sqm जमीन का अधिग्रहण राहत गंज/ आराम गंज के पास किया जाएगा. इन मेट्रो कॉरिडोर के निर्माण से लोगों का आवागमन आसान हो जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!