भिवानी को बड़ी सौगात, बस स्टैंड से दादरी मार्ग तक बनेगा फोर लेन रोड

भिवानी | भिवानी में रोड चौड़े न होने के कारण ट्रैफिक जाम जैसे अनेक प्रकार की समस्या आती है. जिसके कारण यात्रिओ को आने जाने में अधिक समय लगता है, लेकिन अब प्रशसन ने भिवानीवासियो को इस समस्या से निजात दिलाने के लिए प्लानिंग कर ली है.  बस स्टैंड से दादरी की तरफ जाते हुए रोड पर बहुत भीड़ बनी रहती है. जिसके कारण लोगों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है. आए दिन कोई न कोई दुर्घटना होने का खतरा बना रहता है, लेकिन अब इन सब चीजों से निजात मिल जाएगा.

BAJAR

उपायुक्त जगबीर आर्य ने जानकारी देते हुए बताया कि बस स्टैंड से दादरी की तरफ जाने वाले मार्ग पर ब्रिज तक फोर लाइन रोड बनेगा. जिसके कारण यहां ट्रैफिक कम होगा. बस दुर्घटना होने का खतरा भी कम होगा.

उन्होंने बताया कि सरकार ने इसकी पूरी तैयारी कर ली है. जल्द ही इस पर कार्य शुरू किया जाएगा. उन्होंने बताया कि 16 करोड़ की लागत से बस स्टैंड से लेकर दादरी की ओर जाने वाले मार्ग पर रेलवे ब्रिज तक फोर लाइन रोड बनाया जाएगा.

इसके कारण सभी लोगों को फायदा होगा जो व्यक्ति इस मार्ग पर सफर करते हैं. जाम के कारण उनका बहुत सा समय इसमें खराब हो जाता है लेकिन नए फोर लाइन रोड बनने से वे इस समस्या से निजात पा सकेंगे. वह सड़कों से अतिक्रमण भी हटाए जाएंगे जिससे कि ट्रैफिक कम हो सके.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!