हरियाणा के विद्यालय परीक्षा केंद्रों का इस दिन तक दे सकेंगे सुझाव, जानें विस्तार से…

भिवानी | हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी (BSEH) द्वारा सेकंडरी व सीनियर सैकेंडरी शैक्षिक वार्षिक परीक्षा 2023 हेतु विद्यालय द्वारा परीक्षा केंद्रों के लिए 13 जनवरी तक ऑनलाइन ऑप्शन भरने के निर्देश जारी किए गए हैं. बोर्ड प्रवक्ता का कहना है कि सेकेंडरी व सीनीयर सेकेंडरी शैक्षिक वार्षिक परीक्षा 2023 के लिए ग्रामीण क्षेत्र के राजकीय व अराजकीय स्थाई मान्यता प्राप्त विद्यालयों, गुरुकुल, विद्यापीठों द्वारा परीक्षा केंद्र के ऑनलाइन विकल्प 5 जनवरी से 13 जनवरी 2023 तक भरी जानी है.

BSEH Haryana Board

ऐसे भर सकते हैं जानकारी

उन्होंने बताया कि ऐसे सभी विद्यालय बोर्ड के अधिकारिक वेबसाइट पर दिए गए लिंक से ऑनलाइन परीक्षा केंद्र भर सकते हैं. ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालयों द्वारा ऑप्शन में पांच ग्रामीण शहरी परीक्षा केंद्र आप्शन भरे जाने हैं तथा संबंधित विद्यालय मुख्य परीक्षा केंद्रों की अलग-अलग वैकल्पिक निर्धारित तिथि तक भरना होगा.

विद्यालय द्वारा भरी गई स्टेटमेंट में यदि कोई अध्यापक, प्राध्यापक व प्रधानाचार्य किसी प्रकार के अवकाश पर हो या सेवानिवृत्त हो चुके हों, मोबाइल नंबर में कोई अशुद्धि हो या अन्य कोई कारण है तो उसे भी 13 जनवरी तक अपडेट करना सुनिश्चित करें.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!