बढ़ते कर्ज के बाद भी इस कंपनी ने दिया निवेशकों को बंपर रिटर्न, इंवेस्टर हुए मालामाल

बिजनेस डेस्क | यदि आप भी शेयर बाजार में निवेश करना चाहते हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. शेयर बाजार में निवेश करते समय निवेशको को कुछ बातों की जानकारी अवश्य रखनी चाहिए. हर निवेशक ऐसी कंपनी में निवेश करना चाहता है जो उसे बंपर रिटर्न दे सके. आज हम आपको एक ऐसी ही कंपनी के बारे में बताएंगे, जिसने अपने निवेशकों को बम्पर रिटर्न दिया है. हम थर्मल पावर कंपनी रतन इंडिया पावर की बात कर रहे हैं. इस कंपनी के शेयर रॉकेट बन गए हैं.

Share Market 4

रॉकेट बना रतन इंडिया पावर का शेयर

सोमवार को कंपनी के शेयर में 19% तक की तेजी देखी गई. बता दें कि रतन इंडिया पावर स्टॉक एक्सचेंजो को रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया कि कंपनी ने कोटक महिंद्रा बैंक की अगुवाई वाले एक ट्रांजैक्शन में 1114 करोड रुपए का लोन जुटाया है. कंपनी की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया कि दिसंबर 2019 उसने 1350 मेगावॉट वाले अमरावती थर्मल पावर प्लांट को लेकर पिछले लेंडर्स के साथ रेजोल्यूशन किया है.

साढ़े 3 सालों में 3000 करोड़ से ज्यादा के लोन की पेमेंट

भारतीय बैंकों और फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशंस के लोन को गोल्डमैन सेक्स, वर्डे पार्टनर जैसे इंटरनेशनल फाइनेंशियल इंस्टिट्यूट ने आदित्य बिड़ला ARC के जरिये ले लिया था. रेजोल्यूशन प्लान के तहत अब दोनों तरह के लैंडर्स को 15 परसेंट इक्विटीज स्टॉक मिला है. दिसंबर 2019 से लेकर अब तक रतन इंडिया पावर कंपनी की तरफ से इंटरनेशनल फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन को 3,000 करोड रुपए से ज्यादा का रीपेमेंट कर दिया गया है, इसमें से 988 करोड रुपए प्रीपेमेंट है.

मजबूत है कंपनी का ऑपरेशनल परफॉर्मेंस

बता दें कि कंपनी की तरफ से अभी तक कुल 1,114 करोड रुपए का फ्रेश लोन जुटाया गया है और फॉरेन फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन के बैलेंस सीनियर डेट का फुल रीपेमेंट भी कर दिया गया है. कंपनी की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया कि कंपनी का ऑपरेशनल परफॉर्मेंस काफी मजबूत बना हुआ है. पिछले 8 सालों से कमिशनिंग के बाद से एवरेट इबिटडा सालाना हजार करोड़ रुपए के ऊपर बना हुआ है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!