निवेशकों की बल्ले-बल्ले: Mutual Fund इंडस्ट्री के निवेश में रिकॉर्ड बढ़ोतरी

नई दिल्ली | Mutual Fund पर निवेशकों का भरोसा लगातार बढ़ता जा रहा है. नवंबर महीने में पहली बार Mutual Fund इंडस्ट्री का एसेट अंडर मैनेजमेंट 40 लाख करोड रुपए से ऊपर निकल गया है. खास बात यह रही कि पिछले महीने इक्विटी फंड्स में निवेश अक्टूबर के मुकाबले 76% तक घट गया. इसकी बड़ी वजह प्रॉफिट बुकिंग बताई जा रही है. एसोसिएशन ऑफ म्यूच्यूअल फंड इन इंडिया के अनुसार नवंबर में म्युचुअल फंड इंडस्ट्री का एयूएम 40.37 लाख करोड रुपए हो गया.

Mutual Fund

Mutual Fund इंडस्ट्री के निवेश में रिकॉर्ड बढ़ोतरी

वहीं, अक्टूबर महीने में यह 39.50 लाख करोड़ रूपये था. इसी दौरान ओपन एंडेड इक्विटी फंड में करीब निवेश 76% घटकर 2,258 करोड रुपए रह गया. कल जारी हुए आंकड़ों के अनुसार, पिछले महीने SIP के जरिए निवेश 13,307 करोड रुपए के नए लाइफटाइम हाई पर पहुंच गया था.

अक्टूबर महीने में SIP निवेश ने पहली बार 13,000 करोड रुपए से ऊपर का आंकड़ा पार किया. इक्विटी फंड में निवेश घटा तो है परंतु निकासी नहीं हुई है. मार्च 2021 से लेकर अब तक 21वें महीने शुद्ध निवेश हुआ है.

पिछले महीने यह काफी निचले स्तर पर था क्योंकि कुछ निवेशकों ने डेट फंड का रुख कर लिया. एम्फी के आंकड़ों के अनुसार, नवंबर में डेट स्कीम में 3,668.59 करोड रुपए का शुद्ध निवेश हुआ. इसके मुकाबले अक्टूबर के दौरान इस कैटेगरी के म्यूचुअल फंड में 2,818 करोड़ की निकासी हुई थी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!