इस कंपनी के आईपीओ ने कर दी निवेशकों की मौज, हर एक शेयर पर मिला 174 रूपये का प्रॉफिट

बिजनेस डेस्क | यदि आप भी शेयर बाजार में निवेश करने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो हम आपको एक ऐसी कंपनी के बारे में जानकारी देने वाले है जिसने शेयर बाजार में धमाकेदार एंट्री की है. हम बेसिलिक फ्लाई स्टूडियो के बारे में बातचीत कर रहे हैं. इस कंपनी ने शेयर बाजार में काफी धमाकेदार एंट्री की है. कंपनी के शेयर 180 परसेंट के प्रीमियम के साथ बाजार में लिस्टेड हुए हैं. बता दें कि कंपनी के आईपीओ मे कंपनी के शेयर 97 रुपए पर अलॉट हुए थे.

IPO

आज कंपनी के शेयर 271 रुपए पर लिस्ट हुए हैं, यानी की कंपनी के आईपीओ में पैसा लगाने वाले निवेशकों को हर शेयर पर तकरीबन 174 रुपए का जबरदस्त फायदा हुआ है.

बेसिलिक फ्लाई स्टूडियो के आईपीओ पर हुआ लाभ

लिस्टिंग के बाद से ही बेसिलिक फ्लाई स्टूडियो के शेयर NSE SME प्लेटफार्म पर तकरीबन एक परसेंट की तेजी के साथ 273 रुपए के आसपास ट्रेड कर रहे हैं. जैसा कि आपको पता है कि कंपनी के आईपीओ में रिटेल निवेशक एक लॉट के लिए दांव लगा सकते थे. कंपनी की तरफ से आईपीओ की एक लॉट में 1,200 शेयर्स को शामिल किया गया था.

लिस्टिंग पर निवेशकों को हर शेयर पर तकरीबन 174 रुपए का लाभ हुआ है. ऐसे में 1,200 शेयरों पर निवेशको को कुल 2 लाख रूपये से ज्यादा का फायदा हुआ है. कंपनी का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 1 सितंबर को खुला था और यह 5 सितंबर 2023 तक ओपन रहा था. थोड़े ही समय में निवेशकों को काफी शानदार रिटर्न मिला है. कंपनी के आईपीओ पर टोटल 358.60 गुना दांव लगा. कंपनी के आईपीओ का रिटेल कोटा 415.22 गुना सब्सक्राइब हुआ है.

क्या काम करती है यह कंपनी

बता दे की बेसिलिक फ्लाई स्टूडियो (Basilic Fly Studio) एक विजुअल इफेक्ट स्टूडियो है और इसका मुख्यालय चेन्नई में स्थित है. इसकी सहायक कंपनियां कनाडा और यूके में भी कार्य कर रही है. कंपनी फिल्मों, टेलीविजन, नेट सीरीज और कमर्शियल के लिए विजुअल इफेक्ट सॉल्यूशन उपलब्ध करवाती है. कंपनी की तरफ से कई हॉलीवुड की फिल्मों में भी काम किया गया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!