भारतीय सेना मे 400 पदों पर निकली बड़ी भर्ती, 10वीं पास करे आवेदन

नई दिल्ली ।  भारतीय सेना में दसवीं पास युवाओं के लिए एक सुनहरा मौका आया है.भारतीय सेना में 400 पदों पर भर्तियां मांगी गई है.भारतीय सेनाASC Centre South बेंगलुरु में सिविल मोटर ड्राइवर,क्लीनर, कुक, सिविलियन कैटरिंग इंस्ट्रक्टर, लेबर MTS तथा और बहुत से पदों पर भर्तियां मांगी गई है. जो भी उम्मीदवार भारतीय सेना में जाना चाहते हैं वह इन पदों पर अपने आवेदन भेज सकते हैं.भर्ती से संबंधित सारी जानकारी आगे विस्तार से दी गई है इसीलिए उम्मीदवारों से अनुरोध है कि वह पोस्ट को अंत तक देखें.

Indian Army

महत्वपूर्ण तिथियां ( Important date)

इन पदों पर आवेदन28 अगस्त 2021 से शुरू हो चुके हैं.

आवेदन करने की अंतिम तारीख 17 सितंबर 2021 तय की गई है.

कुल पद ( Total Post)

कुल 400 पदों पर भारतीय सेना में भर्तियां की जाएंगी.

पदों का विवरण

सिविल मोटर ड्राइवर – 115 पद

क्लीनर -67 पद

कुक – 15 पद

सिविलियन कैटरिंग इंस्ट्रक्टर – 3 पद

लेबर – 193 पद

MTS ( सफाई वाला) – 7 पद

आवेदन शुल्क ( Application fee)

किसी भी वर्ग के उम्मीदवारों को कोई भी आवेदन शुल्क नहीं देना है.यह भर्तियां निशुल्क की जाएगी.

आयु सीमा (Age limits)

अन्य पदों के लिए आयु सीमा

आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए.

आवेदन भेजने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम आयु सीमा 25 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.

सिविल मोटर ड्राइवर के लिए आयु सीमा

इन पदों पर आवेदन भेजने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम सीमा 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए.

इन पदों पर आवेदन करने के लिए अधिकतम सीमा 27 वर्ष निर्धारित की गई है. नियमों के अनुसार आयु में कुछ छूट भी दी जाएगी.

आवेदन करने का माध्यम ( Mode of apply)

इच्छुक व योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं.उम्मीदवार डाक के माध्यम से अपना आवेदन फॉर्म दिए गए पते पर भेज सकते हैं.

आवेदन भेजने का पता ( Address to send application form)

लेबर और एमटीएस के लिए फार्म भेजने का पता

The president officer, Civilian Direct Recruitment Board,CHQ, ASC Centre South -2 ATC, Agram Post, Bangalore 07″

अन्य पदों के लिए फार्म भेजने का पता

The president officer, Civilian Direct Recruitment Board, CHQ, ASC Centre( North) -1 ATC, Agram Post, Bangalore- 07

कार्य स्थल ( Job location )

चयनित होने वाले उम्मीदवारों को समस्त भारत में कार्य करना होगा.

चयन प्रक्रिया ( Selection Process)

इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा.

Application Form and Notification

Click Here

शैक्षणिक योग्यता ( Qualification Details)

सिविल मोटर ड्राइवर

आवेदक दसवीं पास होने चाहिए तथा उनके पास light motor vehicle और heavy motor vehicle दोनों ड्राइविंग लाइसेंस होने चाहिए तथा उम्मीदवारों को 2 साल का कार्य अनुभव भी होना चाहिए.

क्लीनर

उम्मीदवार 10 वीं पास होना चाहिए तथा अपनी कार्य में सक्षम होना चाहिए.

कुक

उम्मीदवार दसवीं पास तथा अपने कार्य में दक्ष होने चाहिए.

सिविलियन कैटरिंग इंस्ट्रक्टर

इन पदों पर आवेदन भेजने वाले उम्मीदवार दसवीं पास होने चाहिए तथा उनके पास कैटरिंग में डिप्लोमा का सर्टिफिकेट होना चाहिए.

लेबर और एम टी एस

इन पदों पर आवेदन भेजने वाले उम्मीदवार दसवीं पास होने चाहिए.

आवेदन के साथ भेजे जाने वाले दस्तावेज ( documents attached with application form)

  • आवेदक एप्लीकेशन फॉर्म के साथ निम्नलिखित दस्तावेजों की प्रतिलिपि या भेज दे
  • जन्मतिथि के लिए 10वीं का प्रमाण पत्र
  • शैक्षणिक योग्यता के लिए 10वीं/ 12वीं या डिप्लोमा का प्रमाण पत्र
  • यदि उम्मीदवार को अनुभव है तो अनुभव प्रमाण पत्र की प्रतिलिपि
  • जो उम्मीदवार ड्राइवर की पोस्ट के लिए आवेदन कर रहे हैं वह ड्राइविंग लाइसेंस की प्रतिलिपि एप्लीकेशन फॉर्म के साथ लगाएं
  • यदि कोई उम्मीदवार एक्स सर्विस मैन है तो सर्विस डाक्यूमेंट्स की प्रतिलिपि

अन्य सामान्य जानकारी ( Other necessary information )

उम्मीदवारों से निवेदन है कि आवेदन वाले लिफाफे पर application for the post of and category अवश्य लिखें.

आवेदन फार्म में दी गई जगह पर पासपोर्ट साइज फोटो चिपका दें.

सूचना

उम्मीदवारों से निवेदन है कि आवेदन करने से पहले वे आधिकारिक अधिसूचना अवश्य देख लें तथा बाद में ही अपने आवेदन भेजे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!