रोहतक कोआपरेटिव शुगर मिल में आई भर्ती, अभी करें आवेदन

जॉब डेस्क । हरियाणा कोआपरेटिव शुगर मिल लिमिटेड भाली आनंदपुर, रोहतक में असिस्टेंट इंजीनियर और विभिन्न पदों पर आवेदन मांगे गए हैं जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए इच्छुक है वह अपने आवेदन ऑफ़लाइन माध्यम से भेज सकते है.आपको बता दें कि यह भर्तियां कॉन्ट्रैक्ट आधार पर की जाएंगी. उम्मीदवार अपने आवेदन डाक के माध्यम से भेज सकते है.पदों से संबंधित सारी जानकारी जैसे आवेदन शुल्क, आयु सीमा, शैक्षणिक योग्यता इत्यादि आगे दी गई है. उम्मीदवारों से निवेदन है कि पहले पूरी जानकारी प्राप्त करें तथा बाद में अपने आवेदन भेजें.

chakbandi vibhag panchukla job 2021

महत्वपूर्ण तिथियां ( Important Dates)

आवेदन शुरू होने की तारीख ( Form Starting Date)

इन पदों पर आवेदन 10 फ़रवरी 2022 से शुरू हो चुके हैं.

आवेदन करने की अंतिम तारीख ( Last Date To Apply)

इतना पर आवेदन करने की अंतिम तारीख 25 फ़रवरी 2022 निर्धारित की गई है.

परीक्षा अथवा इंटरव्यू के लिए तारीख ( Date For Interview Or Exam)

इंटरव्यू के लिए अभी कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है, इसके liye आवेदक समय समय पर आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहे.

आवेदन शुल्क ( Application Fee)

इन पदों पर आवेदन के लिए किसी भी उम्मीदवार को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना है. अर्थात या भर्तियां निशुल्क की जाएंगी.

कुल पद ( Total Post)

कुल 3 पदों पर भर्तियां की जाएंगी.

पदों का विवरण ( Explanation Of Posts)

  • असिस्टेंट इंजीनियर ( मैकेनिकल ) – 01
  • शनिटरी फिटर – 01
  • वर्कशॉप फिटर – 01

आयु सीमा ( Age Limits)

न्यूनतम आयु सीमा- उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए.

अधिकतम आयु सीमा – उम्मीदवारों की अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.

Age Relaxation – SC/ST/OBC/PWD/PH उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु में कुछ छूट भी दी जाएगी.

कार्यस्थल ( Job Location)

चयनित उम्मीदवारों को रोहतक हरियाणा में कार्य करना होगा.

चयन प्रक्रिया ( Selection Process)

उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू या परीक्षा के आधार पर किया जाएगा.

शैक्षणिक योग्यता ( Qualification Details)

असिस्टेंट इंजीनियर ( मैकेनिकल ) Assistant Engineer (Mechnical)

आवेदन भेजनें वाले उम्मीदवार 55% अंको सहित मैकेनिकल इंजीनियर डिग्री धारक होने चाहिए तथा उनके पास 1 साल के शुगर इंडस्ट्री में अप्रेंटिसशिप होनी चाहिए.

सैनिटरी फिटर ( Sanitary Fitter)

आवेदन भरने वाले में द्वार के पास प्लंबिंग और फिटर में आईटीआई सर्टिफिकेट होना चाहिए तथा उनके पास 2 साल का सेनेटरी फीटर / पलंबर के रूप में कार्य अनुभव होना चाहिए.

वर्कशॉप फिटर ( Workshop Fitter)

उम्मीदवार के पास फिटर ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट होना चाहिए तथा उसे 2 साल का कार्य अनुभव होना चाहिए.

वेतनमान ( Salary)

चयनित होने वाले उम्मीदवारों को पदों के अनुसार वेतन दिया जायेगा.

असिस्टेंट इंजीनियर ( मैकेनिकल )

मूल वेतन – 35400,
Level-6 FPL, Cell-1

सनीटरी फिटर

मूल वेतन – 19900
Level – 2 FPL, Cell -1

वर्कशॉप फिटर

मूल वेतन – 19900
Level- 2 FPL
Cell-1

आवेदन कैसे करें ( How To Apply)

इन पदों के लिए उम्मीदवारों को अपने ऑफलाइन आवेदन भेजने होंगे.

ऐसे करें आवेदन

  • सबसे पहले नीचे दिए गए लिंक द्वारा अपना आवेदन फार्म में डाउनलोड करें.
  • आवेदन फार्म को भरले तथा आवश्यक दस्तावेज फार्म के साथ लगाएं.
  • आवेदन फार्म को दिए गए पते पर डाक के माध्यम से पहुंचा दें.

आवेदन भेजने का पता ( Address To Send Application Form)

THE HARYANA COOPERATIVE SUGAR MILLS LTD. BHALI ANANDPUR, ROHTAK 124001.

आवेदन के लिए चाहने वाले दस्तावेज ( Documents Required For Apply)

  • आधार कार्ड
  • जन्म तिथि प्रमाण पत्र
  • शैक्षणिक योग्यता के प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • यदि उम्मीदवार आरक्षित वर्ग से संबंधित है तो जाति प्रमाण पत्र
  • एक पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ

अन्य महत्वपूर्ण निर्देश ( Other General Instructions)

  • आवेदन फार्म साफ एवं स्पष्ट शब्दों में भरा जाए.
  • आवेदन फॉर्म में किसी भी प्रकार की कटिंग या ओवर राइटिंग ना करें.
  • आवेदन वाले लिफाफे पर Application For The Post अवश्य लिखें.
  • उम्मीदवारों से निवेदन है कि वह अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट को देखें. नीचे अधिकारिक वेबसाइट तथा एप्लीकेशन फार्म का लिंक दिया गया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!