CBSE 12th कक्षा की परीक्षा होने की सम्भावना कम, किया जा सकता है प्रमोट

नई दिल्ली । पूरे देश में लगातार तेजी से बढ़ रहे कोविड-19 कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए इस वर्ष सीबीएसई (CBSE) की 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं को रद्द करने की मांग बढ़ गई है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सीबीएसई (CBSE) बोर्ड 2 सप्ताह में स्थिति की समीक्षा करेगा और कोई फैसला ले सकता है.

CBSE

शिक्षा मंत्रालय के अनुसार परीक्षाओं के समाप्त होने की संभावना है. मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा है कि , “वर्तमान स्थिति को देखते हुए परीक्षाओं को पूर्ण रूप से समाप्त करने की संभावना है. सीबीएसई बोर्ड वर्तमान स्थिति की समीक्षा करेगा और शायद 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए वैकल्पिक मूल्यांकन की योजना तैयार की जाएगी”.

Source: Times Of India

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!