चंडीगढ़ में साड़ी पहनकर दौडेंगी 330 महिलाएं, अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर होगा ये प्रोग्राम

चंडीगढ़ | अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस हर साल 8 मार्च को देश में बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है. इस मौके पर चंडीगढ़ में महिलाओं के लिए एक खास कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इस साल भी सेक्टर 17 में पचास महिलाओं ने लाल साड़ी में जुंबा डांस कर महिला दिवस की तैयारी शुरू कर दी है. रन क्लब ऑफ चंडीगढ़ पिछले सात सालों से महिला दिवस के मौके पर महिलाओं की फिटनेस को लेकर संदेश देता आ रहा है.

International Womens Day

महिलाओं ने साड़ी पहनकर किया जुंबा डांस

इस साल 8 मार्च को महिला दिवस के मौके पर चंडीगढ़ की महिलाएं हर साल की तरह नई सोच के साथ धूमधाम से मनाने जा रही हैं. महिला दिवस से पहले ही महिलाओं में उत्साह का माहौल देखने को मिल रहा है. पहली बार 50 महिलाओं ने साड़ी पहनकर जुंबा डांस कर शहर की सभी महिलाओं को फिट रहने का संदेश दिया. इस कार्यक्रम का आयोजन द रन क्लब द्वारा किया गया था. यह क्लब पिछले 7 सालों से महिलाओं की फिटनेस पर काम कर रहा है.

ज़ुम्बा डांस की खासियत

रन क्लब की संस्थापक पाविला बाली ने कहा कि जुंबा एक शारीरिक गतिविधि है जो आपका वजन कम करने में मदद कर सकती है. जुम्बा सबसे मजेदार व्यायाम है जो वजन कम करने में मदद करता है. वह आगे कहती हैं कि महिलाओं के बीच फिटनेस का संदेश फैलाने के लिए 8 मार्च को महिला दिवस के मौके पर 330 महिलाएं लाल साड़ी पहनकर दौड़ेंगी. यह कार्यक्रम सुबह 5.30 बजे चंडीगढ़ क्लब से शुरू होकर हाईकोर्ट तक जाएगा.

इस बार हमारी कोशिश है कि जो महिलाएं इस आयोजन का हिस्सा बन सकती हैं और जो इसका हिस्सा नहीं बन सकतीं वे भी बॉडी फिटनेस पर ध्यान दें और एक स्वस्थ भारत का निर्माण करें. अगर एक गृहिणी अपनी फिटनेस पर ध्यान देती है तो पूरा परिवार स्वस्थ रहता है.

ऐसे हुई शुरुआत

ऐसा कहा जाता है कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन एक श्रमिक आंदोलन था, जिसे संयुक्त राष्ट्र में एक वार्षिक कार्यक्रम के रूप में शुरू किया गया था. इस दिन को अंतर्राष्ट्रीय बनाने का विचार क्लारा जेटकिन नाम की महिला के मन में आया.

महिला दिवस की शुरुआत 1908 में हुई जब 15,000 महिलाओं ने न्यूयॉर्क शहर में कम काम के घंटे, बेहतर वेतन और वोट देने के अधिकार की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. 1 साल बाद अमेरिकी सोशलिस्ट पार्टी ने पहली बार राष्ट्रीय महिला दिवस मनाना शुरू किया.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!