चंडीगढ़ में स्कूली स्तर पर मिलेगा आरक्षण, ग्यारहवीं की 85 फीसदी सीटें इन स्टूडेंट्स के लिए आरक्षित

चंडीगढ़ | पंजाब और हरियाणा की संयुक्त राजधानी चंडीगढ़ के सरकारी स्कूलों से कक्षा 10वीं पास करने वाले स्टूडेंट्स को अब कक्षा 11वीं में एडमिशन के लिए मारामारी नहीं झेलनी होगी. हर साल होने वाली इस समस्या से निजात दिलाने के लिए शिक्षा विभाग ने चंडीगढ़ में कक्षा ग्यारहवीं में एडमिशन के लिए आरक्षण नीति बनाई है. इस नीति के तहत शहर के सरकारी स्कूलों में 85% सीटें केवल उन्हीं स्टूडेंट्स के लिए आरक्षित होंगी जिन्होंने सरकारी स्कूलों से दसवीं कक्षा उत्तीर्ण की है.

School Students

बता दें कि चंडीगढ़ में स्कूली स्तर पर एडमिशन के समय पहली बार इस तरह की आरक्षण नीति लागू की गई है. इस नीति के तहत, ग्यारहवीं कक्षा की 13875 सीटों में से करीब 11794 सीटों पर सरकारी स्कूल से पास हुए स्टूडेंट्स को एडमिशन मिलेगा.

इसके लिए बाकायदा मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी और उसी के आधार पर स्टूडेंट्स को एडमिशन मिलेगा. शिक्षा विभाग के इस फैसले से जहां सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स को राहत पहुंचेगी तो वहीं निजी स्कूलों से पढ़कर आने वाले छात्रों को सरकारी स्कूलों में एडमिशन के लिए भागदौड़ करनी पड़ेगी.

गौरतलब है कि शहर में सीनियर सेकेंडरी स्कूलों की संख्या कम होने के कारण 11वीं में एडमिशन के वक्त स्टूडेंट्स में मारामारी मची रहती है. परिजनों की शिकायत रहती थी कि केंद्रीयकृत दाखिला होने से शहर के बच्चों को स्कूलों में एडमिशन नहीं मिल पाता था. वहीं चंडीगढ़ से बाहर के छात्रों का दाखिला हो जाता था. ऐसे में 85% सीटें रिजर्वेशन के बाद बाकी 15% सीटों के लिए चंडीगढ़ के निजी स्कूलों, अन्य राज्यों और बोर्ड से पास हुए स्टूडेंट्स की मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी.

रिजर्व श्रेणी में सीटें पेंडिंग रहने पर उन्हें सामान्य श्रेणी में शिफ्ट किया जाएगा. कक्षा दसवीं के रिजल्ट के बाद विभाग की आधिकारिक वेबसाइट chdeducation.gov.in पर स्कूलों का फार्म अपलोड कर दिया जाएगा. रजिस्ट्रेशन फीस 200 रूपए होगी.

अन्य राज्यों के स्टूडेंट्स करा लेते थे एडमिशन

दरअसल, शहर के कुल 15 कॉलेजों में चंडीगढ़ से बारहवीं करने वाले स्टूडेंट्स को बीए, बीबीए, बीकॉम, बीसीए (विज्ञान व गणित के सभी पाठ्यक्रम), फाइन आर्ट्स समेत स्नातक के सभी पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए 85 प्रतिशत का आरक्षण मिलता है. ऐसे में चंडीगढ़ के कॉलेजों से उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान समेत देश के अन्य हिस्सों से बड़ी संख्या में छात्र हर साल चंडीगढ़ के स्कूलों में ग्यारहवीं कक्षा में अपना एडमिशन करा लेते थे.

इससे चंडीगढ़ के स्कूलों में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स एडमिशन से वंचित रह जाते थे. शहर के पैरेंट्स एसोसिएशन और अभिभावक, स्कूल संचालक लंबे समय से यह मांग कर रहे थे कि ग्यारहवीं में दाखिले के लिए शहर के बच्चों को आरक्षण दिया जाए. प्रशासन ने अब इस पर फैसला लेते हुए शहर के अभिभावकों और बच्चों को बड़ी राहत दी है.

ग्यारहवीं में किस संकाय में कितनी सीटें

संकाय सीट
साइंस (मेडिकल, नॉन मेडिकल) 3,080
कॉमर्स 1,980
आर्टस 7,060
इलेक्टिव/ स्किल कोर्स 1,755
कुल सीटें 13,875

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!