मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना में अब इन परिवारों को नहीं मिलेंगे पैसे, जाने क्यों

चंडीगढ़ । मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना के सभी लाभार्थियों को अपने बैंक में जाकर अपनी पासबुक को अपडेट करवाना होगा. ताकि आगे भविष्य में भी वह इस योजना का लाभ उठा सकें.

SAD KISAN

लाभार्थियों को करवानी होगी पासबुक अपडेट 

जिला खजाना अधिकारी करण सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना के सभी लाभार्थियों को अपने पासबुक अपडेट कराने के बाद संबंधित सीएससी व सरल केंद्र पर जाकर उसकी फोटो अभी अपलोड करवानी होगी. इसके अलावा सीएससी सेंटर संचालक उस पासबुक को स्कैन करके अपलोड भी कर सकते है .

बता दें कि मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना के तहत लाभार्थियों को विभिन्न योजना के लिए पैसे मिलते हैं. इस खाते में ही प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना,  प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना व अन्य योजनाओं का प्रीमियम भरा जाता है. उस योजना के अनुसार लाभार्थी को उसका लाभ प्राप्त होगा. इसके लिए यह आवश्यक है कि सभी लाभार्थी अपने बैंकों में जाकर फोटो कॉपी अपलोड करवाएं ताकि आगे फ्यूचर में उन्हें इस योजना का लाभ मिलता रहे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!