हरियाणा की छात्रा ने राकेश टिकैत से पूछे तीखे सवाल तो छीन लिया माइक

झज्जर । शुक्रवार शाम को झज्जर के नजदीक ढांसा बॉर्डर पर नए कृषि कानूनों के विरोध में चल रहे किसान आंदोलन में एक हैरान कर देने वाला वाकया सामने आया है. यहां पर भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत आंदोलनकारी किसानों को संबोधित करने के लिए आए थे. यहां पर एक छात्रा ने राकेश टिकैत से ऐसा प्रश्न पूछ लिया कि हंगामा खड़ा हो गया. जब यह छात्रा मंच पर गई और माइक मांगा तो पहले तो छात्रा को माइक दे दिया गया, परंतु जब छात्रा ने 26 जनवरी के दिन ट्रैक्टर परेड के दौरान राजधानी में हुए उपद्रव के संबंध में राकेश टिकैत से प्रश्न पूछा तो माहौल गर्म हो गया.

RAKESH TEKIAT

दिल्ली में हुई हिंसा का जिम्मेदार कौन? -छात्रा

छात्रा ने कहा कि राकेश टिकैत ने यह तो बता दिया कि भारत सरकार द्वारा लागू किए गए नए कृषि कानूनों से कितना नुकसान होगा. लेकिन राकेश टिकैत का कहना है कि आंदोलन तब तक समाप्त नहीं होगा जब तक भारत सरकार किसानों की मांगों को मान नहीं लेती. तो मैं यह पूछना चाहती हूं कि यदि आप भी नहीं झुके, सरकार भी नहीं झुकी, तो इस समस्या का समाधान कब होगा. छात्रा ने कहा कि मैं यह पूछना चाहती हूं कि 26 जनवरी के दिन राजधानी दिल्ली में जो उपद्रव मचाया गया, उसका जिम्मेवार कौन है? यदि आंदोलनकारी जिम्मेदार नहीं है , सरकार जिम्मेदार नहीं हैं , तो फिर इसका जिम्मेदार कौन है? जब तक युवा छात्र अपने प्रश्न को पूरा करती तब तक वहां उपस्थित किसान नेताओं ने युवा छात्रा से ही प्रश्न पूछने आरंभ कर दिए. युवा छात्र के माइक को भी बंद कर दिया गया और छात्रा के नाम को पूछा गया. छात्रा ने सभी के सामने अपना नाम भी बता दिया.

माइक बंद कर देने के बाद भी बोलती रही युवा छात्रा

माइक बंद हो जाने के पश्चात भी युवा छात्रा ने अपनी बात को जारी रखा और कहा कि यदि भारत में 26 जनवरी जैसा उपद्रव होगा, तो देश के युवा तो प्रश्न पूछेंगे ही. इसी दौरान मंच पर एक महिला आ गई और युवा छात्रा से प्रश्न करने लगी. इस दौरान युवा छात्रा अकेले ही सभी से अपनी बात कहती रही. युवा छात्र ने कहा कि मैं किसी को दोषी नहीं कह रही हूं, मैंने बस यह प्रश्न किया है कि आखिर इन सभी हिंसाओं के लिए कौन जिम्मेदार है. परंतु युवा छात्रा की बात को सुना नहीं गया.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!