हरियाणा कौशल रोजगार निगम 2022: ऐसे करे ऑनलाइन आवेदन, मिलेगा रोजगार

चंडीगढ़ । हरियाणा कौशल रोजगार निगम का शुभारंभ हरियाणा सरकार द्वारा किया गया है. इस योजना के द्वारा नागरिक उन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, जिनके लिए पहले आउटसोर्सिंग के माध्यम से आवेदन किया गया था. अब सभी नियुक्तियां सरकार द्वारा ऑनलाइन की जाएंगी , जो पहले आउटसोर्सिंग नीतियों के तहत की जाती थी. सभी लाभ जैसे ईपीएफ , ई एस आई आदि की सुविधा भी इस नई प्रणाली के माध्यम से सभी नागरिकों को प्रदान की जाएगी.

haryana cm

हरियाणा कौशल रोजगार निगम के क्या हैं लाभ

  • हरियाणा कौशल रोजगार निगम 2022 योजना हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा शुरू की गई है.
  • इस योजना के माध्यम से सभी नियुक्तियां सरकार ऑनलाइन करेगी जो कि पहले आउटसोर्सिंग नीतियों के तहत की जाती थी.
  • हरियाणा कौशल रोजगार निगम के संचालन के लिए सरकार द्वारा 1 नवंबर 2022 को पोर्टल भी लॉन्च किया जाएगा.
  • इस पोर्टल की मदद से युवा पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे.
  • ईपीएफ और ई एस आई जैसी सुविधाएं भी इस प्रणाली के माध्यम से सभी नागरिकों को प्रदान की जाएगी.
  • इसके द्वारा न केवल अनुबंध के आधार पर काम करने वाले कर्मचारियों के शोषण को रोकेगी बल्कि योग्य उम्मीदवारों को पारदर्शिता और पर्याप्त रोजगार के अवसर सुनिश्चित कराने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगी.
  • इस व्यवस्था के तहत नियुक्ति योग्यता के आधार पर की जाएगी.
  • इसके तहत कौशल विकास प्रशिक्षण के सत्र भी आयोजित किए जाएंगे.

कौशल रोजगार निगम के लिए जरूरी दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • आवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • उम्र का सुबूत
  • राशन कार्ड
  • पासपोर्ट के आकार की फोटो
  • ईमेल आईडी
  • मोबाइल नंबर

इसकी आधिकारिक वेबसाइट जल्द ही लॉन्च की जाएगी. इस योजना की आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन ही होगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!