हरियाणा में जाति आधारित जनगणना को लेकर माहौल गर्म, अब सीएम खट्टर के बयान ने लगाया विराम

करनाल | हरियाणा में जाति आधारित जनगणना पर सीएम मनोहर लाल खट्टर का बड़ा बयान सामने आया है. सीएम खट्टर ने इस मामले पर स्पष्ट किया है कि हरियाणा में अन्य राज्यों की तरह ऐसी कोई मांग नहीं है. कहना है कि हमने पहले ही सभी समुदायों के गरीब और जरूरतमंद लोगों की पहचान कर ली है और हम जाति- पाति से आगे बढ़ चुके हैं.

CM

कांग्रेस पर साधा निशाना

कांग्रेस पर प्रहार करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी ने हमेशा भारत में तीन खेल खेले हैं. उनका खेल 3सी है- भ्रष्टाचार, अपराध और जाति- आधारित राजनीति. हमारा मकसद है कि गरीब लोगों की मदद की जानी चाहिए और उन्हें लाभ मिलना चाहिए. हम जाति जनगणना के बिना भी ये लाभ दे रहे हैं, हम जाति- पाति से कहीं आगे निकल गए हैं. हरियाणा में इसकी बिल्कुल भी जरूरत नहीं है.

बिहार में हो चुकी है जाति आधारित जनगणना

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि हाल ही में बिहार में जाति आधारित जनगणना हुई थी. इसके बाद, पूरे देश में संग्राम छिड़ चुका है. कई लोग इसे अच्छा बता रहे हैं तो कई लोग इसे राजनीतिक एजेंडा मान रहे हैं. यही कारण है कि हरियाणा में भी जाति आधारित जनगणना को लेकर बयानबाजी हो रही थी. मगर सीएम खट्टर ने आज इस पर लगाम लगा दिया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!