सिरसा से गुरू जम्भेश्वर धाम नोखा के लिए चलेगी मेला स्पेशल ट्रेन, यहाँ देखे पूरा शेड्यूल

सिरसा | देशभर के प्रमुख धार्मिक स्थलों के लिए भारतीय रेलवे द्वारा कई ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है. इसी कड़ी में रेलवे ने गुरु जम्भेश्वर मेले के अवसर पर यात्रियों की सुविधा के लिए सिरसा- नोखा- सिरसा मेला स्पेशल (01 ट्रिप) रेलसेवा संचालित करने का फैसला लिया है. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि ट्रेन नंबर 04715, सिरसा- नोखा मेला 13 अक्तूबर को सिरसा से सुबह 7:45 बजे रवाना होकर शाम 6 बजे नोखा पहुंचेगी.

RAIL TRAIN

इसी तरह वापसी में ट्रेन नंबर 04716, नोखा- सिरसा मेला स्पेशल 15 अक्तूबर को नोखा से सुबह 9 बजे रवाना होकर शाम 6:45 बजे सिरसा पहुंचेगी. बीच रास्ते इस ट्रेन का ठहराव डिंग, भट्टू, मंडी आदमपुर, जाखोद खेड़ा, हिसार, चिड़ौद, सिवानी, झूंपा, सादुलपुर, चूरू, रतनगढ़ व बीकानेर स्टेशनों पर होगा. हिसार रेलवे स्टेशन पर यह ट्रेन सुबह 9:20 बजे पहुंचेगी और 5 मिनट के ठहराव के बाद अपने गंतव्य स्थान की ओर बढ़ जाएगी.

स्टेशन से ट्रेन चलने का समय

  • सिरसा से सुबह 7:45 बजे
  • डिंग से सुबह 8:10 बजे
  • भट्टू से सुबह 8:24 बजे
  • मंडी आदमपुर से 8:40 बजे
  • जाखोद खेड़ा से सुबह 8:58 बजे
  • हिसार से सुबह 9:25 बजे
  • चिड़ौद से सुबह 9:42 बजे
  • सिवानी से सुबह 9:55 बजे
  • झूंपा से सुबह 10:12 बजे
  • सादुलपुर से सुबह 11 बजे
  • चूरू से दोपहर 12:15 बजे
  • रतनगढ़ से दोपहर 1:10 बजे
  • बीकानेर से शाम 4:55 बजे
  • नोखा पहुंचने का समय शाम : 6 बजे

वापसी में ट्रेन का समय

  • नोखा से सुबह 9 बजे
  • बीकानेर से सुबह 10:55 बजे
  • रतनगढ़ से दोपहर 12:50 बजे
  • चूरू से दोपहर 1:50 बजे
  • सादुलपुर से दोपहर 2:50 बजे
  • झूंपा से दोपहर 3:15 बजे
  • सिवानी से दोपहर 3:32 बजे
  • चिड़ौद से दोपहर बाद 3:46 बजे
  • हिसार से शाम 4:50 बजे
  • जाखोद खेड़ा से शाम 5:08 बजे
  • मंडी आदमपुर से शाम 5:22 बजे
  • भट्टू से शाम 5:36 बजे
  • डिंग से शाम 5:50 बजे
  • सिरसा पहुंचेगी शाम 6:45 बजे

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!