हरियाणा CET को पात्रता परीक्षा बनाने के लिए उठी आवाज, सभी को मिले दूसरी परीक्षा में बैठने का मौका

चंडीगढ़ | मुख्यमंत्री मनोहर लाल का एक बड़ा प्रोजेक्ट हरियाणा सीईटी (HSSC CET) संपन्न हो चुका है. हाल ही में 5-6 नवंबर को सीईटी का आयोजन करवाया गया है. सरकार ने बसों का सफर मुफ्त किया था और बसों का इस तरह प्रबंध किया था कि परीक्षा को लेकर उम्मीदवारों के बीच कोई अव्यवस्था नहीं हुई. मगर अब गलियारे में सबसे ज्यादा चर्चा सीईटी को पात्रता परीक्षा बनाने की चल रही है.

HSSC

बेरोजगार युवाओं में छाई बेचैनी 

जितने भी उम्मीदवारों ने सीईटी दिया है, उनमें से ज्यादातर ने सोशल मीडिया के माध्यम से मुख्यमंत्री मनोहर लाल से आग्रह किया है कि ग्रुप सी के जिन पदों पर अब भर्ती होने जा रही है उन पदों के लिए सीईटी को पात्रता परीक्षा किया जाये. अभी तक सरकार ने निर्णय कर रखा है कि जितने पद रिक्त होंगे, उन पदों से चार गुना सीईटी स्कोर के मेरिट वाले उम्मीदवार ही आवेदन कर पाएंगे.

इससे बेरोजगार युवा चिंतित है. उनका कहना है कि यह हो सकता है कि सीईटी देते समय उम्मीदवार से गलत उत्तर वाला गोला भरा गया हो? जल्दबाजी में गलत उत्तर दे दिया हो लेकिन जब हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग स्क्रीनिंग टेस्ट लेगा तो हो सकता है कि उस परीक्षा में उम्मीदवार अच्छा स्कोर करें. इसलिए उनकी दलील है कि जितने उम्मीदवार सीईटी पास करें, उन सभी को कैटेगरी अनुसार ग्रुप सी पदों पर आवेदन करने का फैसला दिया जाए.

सोशल मीडिया पर गीत भी वायरल

यदि ऐसा संभव हो पाता है तो सभी युवाओं का भाग्य चमक जाएगा. ऐसे उम्मीदवारों ने एक गीत भी सोशल मीडिया पर जारी किया है जिसमें मांग की गई है कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल सीईटी को पात्रता परीक्षा घोषित करें. उनकी दलील है कि अब ग्रुप सी के लगभग 42000 पदों पर भर्ती होनी है. अगर सीईटी को पात्रता परीक्षा नहीं बनाया तो अगला सीईटी होने तक ये पद भरे जाएंगे और अगली भर्ती पता नहीं कब आएगी. वैसे हाईकोर्ट में भी यह मामला चला गया है जिसमें मांग की गई है कि सीईटी को पात्रता परीक्षा बनाया जाए और ग्रुप सी पदों के लिए सीईटी पास करने वाले सभी उम्मीदवारों को आवेदन करने का मौका मिले.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!