कार्यक्रम के बहाने राजनीतिक जमीन ढूंढने की फेर में चौधरी बीरेंद्र सिंह, जानिए AAP कर ऑफर पर क्या रही प्रक्रिया

नई दिल्ली । पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं हरियाणा से भाजपा के वरिष्ठ नेता चौधरी बीरेंद्र सिंह के 76वें जन्म दिवस व राजनीति करियर में 50 साल पूरे होने पर उनके गृह जिले जींद के उचाना स्थित राजीव गांधी कॉलेज में शुक्रवार को कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में प्रदेश की राजनीति के कई दिग्गज नेता शामिल हुए. इस दौरान आम आदमी पार्टी के हरियाणा प्रभारी डॉ सुनील गुप्ता ने मंच पर चौधरी बीरेंद्र सिंह को अपनी पार्टी में आने का खुला निमंत्रण दिया. डॉ सुनील गुप्ता ने कहा कि उनका आम आदमी पार्टी में स्वागत है.

birender singh

हालांकि आम आदमी पार्टी के इस प्रस्ताव के बाद भाजपा के वरिष्ठ नेता बीरेंद्र सिंह ख़या की ” स्वागत की धार काढनी है मन्नै, स्वागत से अलग कोई बात करो. वही इनेलो नेता व ऐलनाबाद से विधायक अभय सिंह चौटाला ने विरेंद्र सिंह को प्रदेश के तीसरे मोर्चे का नेतृत्व करने का आवाहन किया.

बीरेंद्र सिंह इस दौरान कहा कि देश की राजनीति व्यवस्था में बदलाव की जरूरत है. और यदि कोई राजनीतिक दल भ्रष्टाचार के खिलाफ व्यवस्था में परिवर्तन को लेकर साथ चलेगा तो मैं उसका साथ देने को तैयार हूं. बता दें इससे पहले आम आदमी पार्टी के हरियाणा प्रभारी डॉ सुनील गुप्ता ने कहा था कि दिल्ली, पंजाब के बाद हरियाणा में बदलाव होना चाहिए.

सुनील गुप्ता ने वीरेंद्र सिंह की ओर इशारा करते हुए कहा कि हरियाणा की जनता बदलाव की बाट की ओर देख रही है. आप प्रभारी से पहले मंच पर मौजूद कुछ प्रवक्ताओं ने कहा था कि बीरेंद्र सिंह मुख्यमंत्री बने थे लेकिन उनकी किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया. इस पर सुनील गुप्ता ने कहा कि यदि वह आम आदमी पार्टी में आते हैं तो उनके सभी सपने पूरे हो जाएंगे.

सुनील गुप्ता ने आगे कहा कि “मन तो बीरेंद्र सिंह को बनाना है.. मैं तो न्योता दे सकता हूँ. जो मैंने कर दिया. वहीं मंच पर मौजूद इनेलो नेता व ऐलनाबाद से विधायक अभय सिंह चौटाला ने कहा कि प्रदेश के मौजूदा हालात बेहद खराब है. मंच पर मौजूद अन्य पार्टियों के नेता भी अपनी अपनी पार्टी से दुखी नजर आए. उन सभी की इच्छा है कि बीरेंद्र सिंह तीसरे मोर्चे का नेतृत्व करें.

आप प्रभारी पर अभय सिंह ने ली चुटकी

हरियाणा से आम आदमी पार्टी प्रभारी सुनील गुप्ता द्वारा बीरेंद्र सिंह को दिए गए ऑफर को लेकर इनेलो नेता व ऐलनाबाद से विधायक अभय सिंह चौटाला छुटकी ने कहा कि सपने दिखाने वाले बहुत हैं तीसरा मोर्चा बनाकर 2024 में पंजाब की तरह हरियाणा में लाएंगे बदलाव.

किसान नेता युद्धवीर सिंह ने भाजपा नेता को दी चेतावनी

मंच पर मौजूद किसान नेता युद्धवीर सिंह ने भाजपा नेता व पूर्व शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा को सीधे शब्दों में चुनौती देते हुए कहा कि अपने आकाओं को बता देना यदि किसान को किए वादे पूरे नहीं किए तो विस्फोट होगा हालांकि इस बयान पर रामबिलास शर्मा कुछ नहीं बोले.

राजनीतिक जमीन तैयार करने में जुटे बीरेंद्र सिंह

अपने गृह जिले जींद के उचाना स्थित राजीव गांधी कॉलेज में जन्मदिन के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के बहाने पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह ने राजनीति की अपनी जमीन तैयार करने की कवायद शुरू कर दिए हैं. शुक्रवार को बेशक मंच पर राजनीति के बड़े चेहरे नजर नहीं आए लेकिन हरियाणा में नए राजनीतिक समीकरण बनने की संभावना बनी हुई है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!