हरियाणा: सीएम खट्टर ने दी बड़ी जानकारी, TGT व PGT भर्ती जल्द आएगी

चंडीगढ़ | शुक्रवार को हरियाणा निवास भवन में पहुंचे सीएम मनोहर लाल ने प्रदेश के सरकारी स्कूलों में शिक्षा स्तर और शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया को लेकर बड़ी जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि सभी विभागों में समान सेवा नियम लागू होते ही कर्मचारी चयन आयोग से शिक्षकों के खाली पड़े पदों पर भर्तियां करवाई जाएगी. जल्द ही टीजीटी- पीजीटी शिक्षकों के 5500 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे जाएंगे. उन्होंने कहा कि शिक्षकों के पदों का युक्तिकरण किया जाएगा.

Webp.net compress image 11

सीएम ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में अधिकांश स्कूल ऐसे हैं, जिनमें अलग-अलग प्राथमिक, उच्च व वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय एक ही बिल्डिंग में चल रहे हैं. इनके मुखिया भी अलग-अलग हैं. सरकार जल्द ही इन स्कूलों को पहली से 12वीं तक एक करने जा रहीं हैं. इन स्कूलों का मुखिया एक ही होगा. उन्होंने बताया कि पहले के मुकाबले सरकारी स्कूलों में शिक्षा के स्तर में बहुत ज्यादा सुधार हुआ है और सरकारी स्कूलों में बच्चों की संख्या का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ रहा है.

सरकारी स्कूलों के सुधारीकरण पर बोलते हुए सीएम मनोहर लाल ने कहा कि हमने इसके लिए दो टास्क फोर्स बनाई है. एक टास्क फोर्स स्कूलों की चारदीवारी, पानी, शौचालय और हरियाली तथा दूसरी टास्क फोर्स ड्यूअल बैंच के लिए काम कर रही है. अधिकतर स्कूलों में स्मार्ट क्लास रूम में बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं. सभी सरकारी स्कूलों में बिजली की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है और कही पर समस्या है तो वहां स्कूलों की बिल्डिंगों पर सोलर सिस्टम लगाए गए हैं.

सीएम ने बताया कि प्रदेश में 500 मॉडल संस्कृति स्कूल खोलने की तैयारियां अंतिम चरण में है. कुछ जगहों पर तो इनके खुलने से पहले ही एडमिशन के लिए बच्चों की लाइन लगी हुई है. इन स्कूलों में 1.80 लाख रुपये सालाना आमदनी वाले परिवारों के बच्चों को निशुल्क और इससे ज्यादा आय वाले परिवारों के बच्चों के लिए सामान्य फीस रखी गई है. जल्दी इन स्कूलों की संख्या का आंकड़ा बढ़ाया जाएगा.

सीएम मनोहर लाल ने कहा कि 5 लाख टैबलेट बांटने वाला हरियाणा पूरे विश्व में पहला राज्य बन गया है. विदेश में भी किसी राज्य ने एक साथ स्कूली छात्रों को 5 लाख टैबलेट वितरित नहीं किए हैं. हमारी सरकार ने 650 करोड़ रुपये की लागत से पर्सनलाइज्ड अडॉप्टिव लर्निंग (पाल) से युक्त टैब बच्चों को दिए हैं. ट्रांसफर प्रक्रिया को लेकर सीएम ने कहा कि पिछले दो सालों से रुकी हुई शिक्षकों की ऑनलाइन ट्रांसफर जल्द शुरू होगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!