हरियाणा में बदले जाएंगे मंत्रियों के विभाग, दोबारा होगा बंटवारा; यहाँ पढ़ें पूरी खबर

चंडीगढ़ | हालिया दिनों में हरियाणा की मनोहर सरकार ने कुछ विभागों को अन्य विभागों के साथ मर्ज कर दिया था. ऐसे में कुछ विभाग नए नाम से पहचाने जाएंगे जबकि कुछ विभाग समायोजित होने के बाद उन विभागों के साथ काम करेंगे. इस बारे में जल्द ही राज्यपाल द्वारा नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा. विभाग मर्ज होने की स्थिति में जिन कद्दावर मंत्रियों के पास विभाग कम रह जाएंगे. आने वाले समय में सीएम मनोहर लाल उन्हें अन्य विभाग का पदभार सौंप सकते हैं. वहीं, कुछ मंत्री ऐसे भी हैं जिनके विभागों में कोई फेरबदल नहीं हुआ है.

Webp.net compress image 11

सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार, मंत्री समूह के मंत्रियों जिनके पास से विभाग लिए गए हैं. उन मंत्रियों के विभागों में आने वाले समय में बढ़ोतरी वरिष्ठता क्रम के अनुसार हो सकती है. उदाहरणार्थ अनिल विज के पास दो विभाग साइंस एंड टेक्नोलॉजी और तकनीकी शिक्षा वापस लिया गया है. इससे पहले उनसे हरियाणा शहरी निकाय विभाग भी वापस ले लिया गया था, जो मंत्री बनने के बाद हिसार से विधायक कमल गुप्ता को दिया गया था.

ऐसे में इस बार भी विभाग समायोजित होने की स्थिति में 2 विभाग अनिल विज के मर्जर हो गए हैं. इसी तरह खेल मंत्री संदीप सिंह का भी एक विभाग मर्ज हुआ है. आने वाले समय में सीएम मनोहर लाल इन विभागों के समायोजन के बाद मंत्रियों में विभागों का बंटवारा नए सिरे से कर सकते हैं. तकनीकी कारणों से भी अब एक बार फिर विभागों को लेकर समीक्षा के बाद बंटवारे का काम होगा.

वहीं, चौधरी रणजीत चौटाला, कमलेश ढांडा, कमल गुप्ता जैसे कई मंत्री ऐसे भी हैं. जिनके विभाग समायोजन की मुहिम में शामिल नहीं है. इसके अलावा, भारी भरकम विभागों का जिक्र करें तो डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के साथ- साथ सीएम मनोहर लाल और गृहमंत्री अनिल विज के विभागों में जोड़ ओर घटा के समीकरण की संभावना ज्यादा नजर आ रही है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!