‘गर्जना रैली’ के साथ दिल्ली में गरजेगे हजारों किसान, घर से निकलने से पहले पढ़ लें ट्रैफिक एडवाइजरी

नई दिल्ली | राजधानी दिल्ली और NCR क्षेत्र के लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना है. कल दिल्ली के रामलीला मैदान में हजारों की संख्या में किसानों का हुजूम उमड़ने वाला है. बता दें कि भारतीय किसान संघ की ओर से कल दिल्ली में ‘गर्जना रैली’ का आयोजन किया जाएगा, जिसमें करीब 60-65 हजार किसानों के पहुंचने का अंदेशा जताया गया है. ये किसान लगभग 800 बसों और करीब चार हजार निजी वाहनों से दिल्ली पहुंचेंगे.

Kisan Rally 1

ऐसे में किसानों की रैली को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. भीड़ को देखते हुए कई रूटों को बंद किया गया है तो कई रूट डायवर्ट किए गए हैं. ऐसे में दिल्ली के निवासी आफिस जाने से पहले इस खबर को ध्यान से पढ़ लें ताकि किसी तरह की परेशानी न झेलनी पड़े.

इन सड़कों पर ट्रैफिक डायवर्ट

  • महाराजा रणजीत सिंह मार्ग, मीरदर्द चौक
  • दिल्ली गेट, जेएलएन मार्ग
  • मिंटो रोड़ आर/एल
  • आर/ए कमला मार्केट से हमदर्द चौक के लिए अजमेरी गेट
  • भवभूति मार्ग
  • चमन लाल मार्ग
  • पहाड़गंज चौक

इन सड़कों पर जाने से बचें

  1. बाराखंभा रोड़ से गुरु नानक चौक तक रणजीत सिंह फ्लाईओवर
  2. मिंटो रोड़ आर/एल से आर/ए कमला बाजार तक विवेकानंद मार्ग.
  3. जेएलएन मार्ग (दिल्ली गेट से गुरु नानक चौक)
  4. आर/ए कमला मार्केट से गुरु नानक चौक तक
  5. चमन लाल मार्ग
  6. अजमेरी गेट पर आसफ अली रोड़ की ओर
  7. पहाड़गज चौक और आर/ए जंदेवलन, देश बंधु गुप्ता रोड़ से अजमेरी गेट तक

दिल्ली पुलिस ने जारी किए निर्देश

  • नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन, निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन और ISBT जाने वाले यात्री रास्ते में देरी को ध्यान में रखकर समय से पहले घर से निकले.
  • अपने निजी वाहन की बजाय सार्वजनिक वाहनों का इस्तेमाल करें ताकि सड़क पर ट्रैफिक दबाव न बढ़े.
  • अपने निजी वाहनों को केवल निर्धारित पार्किंग पर ही पार्क करें.
  • कोई भी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु नजर आए तो तुरंत प्रभाव से पुलिस को सूचना दें.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!