हरियाणा में Whatsapp पर आएगा अब बिजली का बिल, जमा कराने में लेट नहीं होंगे उपभोक्ता

हिसार | हरियाणा में बिजली बिल नहीं मिलने से परेशान उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर है. Whatsapp पर हमेशा एक्टिव रहने वाले लोगों को बिजली बिल भी वहीं मिलना शुरू होगा. इसको लेकर दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम की तरफ से व्यवस्था करने की तैयारी की जा रही है. बिजली निगम अपने डाटा बेस को भी सही कर रहा है.

WhatsApp

साथ ही, उपभोक्ताओं को भी अपने डाटा को रिकार्ड में सही करवाने के लिए कहा है.  वाट्सएप पर बिल मिलने के बाद उसे भरने में भी किसी प्रकार की देरी नहीं होगी.

बिजली निगम के पास हैं उपभोक्ताओं के नंबर

दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के उनके 11 सर्कल में सभी वर्ग के 41 लाख से ज्यादा कनेक्शन हैं. इन उपभोक्ता का डाटा बिजली निगम के पास दर्ज है. इसमें काफी लोगों की तरफ से अपना मोबाइल नंबर दिया है जिस पर वाट्सएप पर चलता है. मगर गांव के क्षेत्र में कुछ उपभोक्ता है, जिनके पास वाट्सएप नहीं है. अब बिजली निगम उन उपभोक्ताओं के डाटा को सही कर रहा है, जिनके वाट्सएप नंबर उनके पास दर्ज है. उनके पास निगम बिल भेजने की तैयारी कर रहा है.

उपभोक्त करते हैं बिल लेट मिलने की शिकायत

अभी बिजली निगम की तरफ से आन दी स्पाट रीडिंग लेकर उपभोक्ता को बिल दिया जाता है. उसके साथ, बिल को मोबाइल पर टैकस्ट के रूप में भेजा जाता है. मगर काफी उपभोक्ता ऐसे हैं, जिनको लेट बिल मिलने या नहीं मिलने की शिकायत रहती है. वाट्सएप पर बिल देने का मकसद जल्दी बिल पहुंचाना है. इससे निगम का रिवेन्यू भी बढ़ेगा. यदि किसी उपभोक्ता के बिल में किसी प्रकार गड़बड़ी है तो वह समय रहते सब डिविजन में जाकर उसे ठीक करवा सकेंगे.

बिल लेट मिलने के कारण नहीं होता था जमा

प्रदेशभर में बिजली निगम के पास लाखों की संख्या में उपभोक्ता मौजूद है. ऐसे में निगम के कर्मचारी हर किसी उपभोक्ता को समय पर बिजली का बिल नहीं भेज पाते थे. जिसके कारण उपभोक्ता भी बिल का भुगतान करने में असमर्थ रहते थे. लेकिन अब बिजली निगम ने नई पॉलिसी लागू की है, जिसमें निगम उपभोक्ताओं के वॉट्सऐप नंबर पर बिजली का बिल भेज देगा. उस बिल को देखकर उपभोक्ता पैसे अदा कर सकेंगे और फिर किसी प्रकार की परेशानी नहीं आएगी. उपभोक्ता बिल समय पर जमा करा सेकेंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!