हरियाणा विधानसभा में दिया गया फतेहपुर सीकरी का उदाहरण, कारण जानकर आप रह जाएंगे हैरान

चंडीगढ़ | उत्तर प्रदेश के फतेहपुरी सीकरी का उदाहरण हरियाणा विधानसभा में दिया गया. यह उदाहरण कुछ अच्छे कामों के लिए दिया गया था. लेकिन इतिहास से सीखने के लिए. पानीपत शहर से विधायक फतेहपुरी सीकरी का नाम लेते हुए प्रमोद विज ने कहा, अब सावधान हो जाएं. अगर आज हालात नहीं सुधरे तो पानीपत का इतिहास भी भविष्य में फतेहपुरी सीकरी जैसा हो जाएगा. पढ़िए फतेहपुरी सीकरी का नाम क्यों लिया गया. क्या वजह थी कि विधायक को यह उदाहरण देना पड़ा.

Monsoon Session Haryana

जानिए विस्तार से

आपको बता दें कि फतेहपुरी सीकरी की स्थापना मुगल सम्राट अकबर ने 1561 में की थी. उन्होंने इसे अपनी राजधानी भी बनाया था. लेकिन पानी की कमी के चलते इस पूरे शहर को खाली करा लिया गया था. सीकरवार राजपूत राजा की रियासत होने के कारण इसका नाम सीकरी है. अब आते हैं पानीपत की बात पर पानीपत और फतेहपुरी सीकरी के बीच समानता प्रतीत होती है. यानी पानी की कमी.

दरअसल पानीपत में सैकड़ों डाई हाउस हैं. निर्यात उद्योगों में मरने वाले घर हैं. डाई हाउस के बिना कोई भी कपड़ा पूरा नहीं हो सकता. उसे सिर्फ पेंट करना है. इसके लिए रोजाना करोड़ों लीटर पानी जमीन से निकालना पड़ता है. अगर इसी तरह भूजल का दोहन होता रहा तो एक दिन पानी खत्म हो जाएगा. तब न तो उद्योग चल पाएगा और न ही जीवन, ऐसे में शहर बर्बाद हो जाएगा. इसके समाधान के लिए हरियाणा विधानसभा में आवाज उठाई गई.

जानिए विधानसभा में क्या मांग उठाई गई

विधानसभा में जीरो लिक्विड डिस्चार्ज (जेएडीएलडी) की मांग उठाई गई है. यह पांच सौ करोड़ से अधिक का प्रोजेक्ट है. इस परियोजना के माध्यम से पानी का पूरा उपयोग किया जाता है. जमीन से जितना पानी निकाला जाता है, सारा पानी खत्म हो जाता है. अभी जो हो रहा है, वह यह है कि रंगाई के बाद जो रासायनिक पानी बचा है, उसे नाले में फेंक दिया जाता है. अगर जेएडीएलडी लग जाए तो उस पानी का सही इस्तेमाल हो सकेगा. पानी का बार-बार उपयोग किया जाएगा. दस फीसदी से भी कम पानी खराब हो जाएगा. वह पानी भी हवा में सूख जाएगा. नाले में पानी नहीं छोड़ा जाएगा.

क्या आप जानते हैं

सीकरी में बाबर ने राणा सांगा को हराया. यह आगरा से लगभग 41 किलोमीटर दूर है. बाद में अकबर ने यहां एक किला बनवाया, बाद में राजधानी को आगरा स्थानांतरित कर दिया गया.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!