हरियाणा ने इस मामले में उत्तर भारत के सभी राज्यों को पछाड़ा, देशभर में हासिल किया 5वां स्थान

चंडीगढ़ | हरियाणा में राजस्व विभाग के लिए अच्छी खबर सामने आई है. सितंबर और अक्टूबर के बाद नवंबर महीने में भी हरियाणा (Haryana) में वस्तु एवं कर सेवा (GST) के राजस्व में अभूतपूर्व इजाफा हुआ है. पिछले साल नवंबर की तुलना में इस बार राज्य को 44% ज्यादा राजस्व प्राप्त हुआ है. साल 2022 नवंबर में 6,769 करोड़ रूपए राजस्व प्राप्त हुआ था तो इस साल नवंबर में सरकार के खाते में 9,732 करोड़ रूपए का राजस्व आया था.

GST

देशभर में पांचवां स्थान

GST कलेक्शन के मामले में हरियाणा ने लगातार तीसरे महीने पांचवां स्थान हासिल किया है. हरियाणा से आगे महाराष्ट्र, कर्नाटक, गुजरात और तमिलनाडु है जबकि यूपी, पश्चिम बंगाल और तेलंगाना जैसे बड़े राज्यों से हरियाणा कही आगे है.

विकास के पथ पर अग्रसर हरियाणा

जीएसटी राजस्व में हुई वृद्धि हरियाणा की आर्थिक प्रगति और विकास की नई तस्वीर बयां कर रहा है. आबकारी एवं कराधान विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जीएसटी चोरी और लीकेज पर लगातार निगरानी की वजह से राजस्व में अभूतपूर्व वृद्धि हो रही है.

कोविड काल के बाद से ही हरियाणा के GST कलेक्शन में लगातार वृद्धि दर्ज हो रही है. प्रदेश ने इस वित्त वर्ष में 57,931 करोड़ रूपए का राजस्व हासिल करने का लक्ष्य निर्धारित किया है. राजस्व विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि हरियाणा इस लक्ष्य को आसानी और समय से पहले ही हासिल कर लेगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!