हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने किया बड़ा फैसला, ग्रुप डी में चयनित उम्मीदवारों के ग्रुप सी में नहीं कटेंगे 5 अंक

चंडीगढ़ | हरियाणा राज्य में 21 और 22 अक्टूबर को ग्रुप डी की सीईटी परीक्षा होने जा रही है. इस परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर बनी मेरिट लिस्ट के अनुसार उम्मीदवारों को नियुक्ति दी जाएगी. इस भर्ती अभियान से ग्रुप डी के लगभग 13,000 से ज्यादा पदों को भरा जाएगा. लंबे समय से सभी अभ्यर्थी परीक्षा के इंतजार में थे. पहले तो हरियाणा के कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से कहा गया था कि ग्रुप सी की भर्ती पूरी की जाएगी. उसके बाद ही, ग्रुप डी की भर्ती होगी. मगर ग्रुप सी के ग्रुप नंबर 56 और 57 की परीक्षा हो चुकी है लेकिन मामला अभी कोर्ट में चल रहा है.

Haryana CET HSSC CET

मंगलवार को ग्रुप सी भर्ती के लिए पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट में है सुनवाई

ऐसे में आयोग की तरफ से ग्रुप डी की परीक्षा के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. लगभग 11.50 लाख उम्मीदवारों ने ग्रुप डी के लिए रजिस्ट्रेशन किया है. मंगलवार को ग्रुप- सी भर्ती को लेकर पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट में सुनवाई होनी है. यदि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग को इस सुनवाई में राहत नहीं मिलती है तो कमीशन इससे पहले ग्रुप डी की भर्ती पूरी करेगा. भर्तियों में देरी होती जा रही है इसीलिए सरकार भी चाहती है कि ग्रुप- सी का मामला नहीं निपटता है तो ग्रुप- डी  की 13 हजार पदों की भर्ती पहले पूरी हो जाए.

नहीं कटेंगे सामाजिक आर्थिक मानदंड के 5 अंक

अगर ऐसा होता है तो युवाओं को राहत प्रदान करने के लिए आयोग ने बड़ा फैसला ले लिया है. आयोग के अनुसार, ग्रुप- सी के लिए सीईटी पास कर चुके उम्मीदवार का पहले ग्रुप- डी में चयन होता है और उसके बाद ग्रुप-सी की प्रक्रिया में वह शामिल होता है तो पात्र अभ्यर्थी के सामाजिक आर्थिक आधार के 5 अंक नहीं काटे जायेंगे. यानी ग्रुप डी में पांच अंक मिलेंगे और यदि फिर ग्रुप- सी की भर्ती में शामिल होता है तो वहां भी उसे 5 अंक मिलेंगे.  कमीशन का कहना है कि इसमें अभ्यर्थी की गलती नहीं है, वह तो ग्रुप- सी के लिए ही तैयारी कर रहा था पर यह मामला कोर्ट में चला गया.

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के अध्यक्ष भोपाल सिंह खदरी ने कहा कि ग्रुप- सी की भर्ती को लेकर मामला हाई कोर्ट में है. उम्मीद है कि इसी सुनवाई में कोर्ट राहत देगा. यदि ऐसा नहीं हुआ तो फिर ग्रुप- डी की भर्ती शीघ्र पूरी की जाएगी. ग्रुप- सी के लिए आवेदन करने वालों का चयन ग्रुप- डी में होता है तो सी के लिए भी पात्रों को सामाजिक- आर्थिक आधार के 5 अंक नहीं काटे जायेंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!