हरियाणा में चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों की मौज, सरकार देगी फेस्टिवल एडवांस

चंडीगढ़ | हरियाणा सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. त्योहारी सीजन को देखते हुए सरकार ने हजारों रुपए देने की घोषणा की है, जिससे चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों में खुशी का माहौल है. बता दें कि हरियाणा सरकार ने सरकार ने चतुर्थ श्रेणी के पक्के और अनुबंध कर्मियों को 10 हजार ब्याज मुक्त फेस्टिवल एडवांस देने का ऐलान किया है.

Salary Rupee

इस राशि को 10 समान किस्तों में कर्मचारियों के वेतन से वसूला जाएगा. साल अक्टूबर तक एडवांस के लिए आवेदन करने वालों को ही यह राशि प्रदान की जाएगी. 20 अक्टूबर तक राशि कर्मचारियों के खाते में चली जाएगी. अनुबंध कर्मी के लिए शर्त यह रहेगी कि 1 साल की सेवा पूरी हो और कम से कम 10 महीने और सेवा में रहने वाला हो. वित्त विभाग ने वीरवार को विभागाध्यक्षों, मंडलायुक्तों, उपायुक्तों, उपमंडल अधिकारियों को निर्देश दिए हैं.

2020 में भी सरकार ने दिया था एडवांस

साल 2020 में भी त्योहारी सीजन को देखते हुए राज्य सरकार ने तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को बड़ी राहत दी थी. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने इन दो श्रेणियों के कर्मचारियों को ‘फेस्टिवल एडवांस’ देने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी. यह प्रस्ताव वित्त विभाग द्वारा भेजा गया था. अग्रिम राशि सरकार नवंबर के पहले सप्ताह में ही मुहैया करा दी गई थी.

तृतीय श्रेणी के कर्मचारियों को 18,000 रुपये और चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को 12,000 रुपये मिले थे. यह पैसा नियमित कर्मचारियों को ही दिया गया था. सरकार के इस फैसले से 2 लाख 29 हजार 631 कर्मचारियों को सीधे तौर पर 386 करोड़ 40 लाख रुपये का फायदा हुआ था. अग्रिम राशि ब्याज मुक्त थी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!