हरियाणा के पूर्व खेल मंत्री संदीप सिंह के खिलाफ आज होगी सुनवाई, महिला कोच दी ये दलीलें

चंडीगढ़ | हरियाणा के पूर्व खेल मंत्री संदीप सिंह के खिलाफ चल रहे मामले में आज सुनवाई होनी है. महिला कोच के आरोपों पर पिछली सुनवाई के दौरान दोनों पक्षों की ओर से दलीलें पेश की गईं. हाल ही में महिला कोच ने अर्जी के जरिए अपनी पहचान उजागर होने और आरोपी की जमानत से जान खतरे में पड़ने का डर जताया था. इन दोनों अर्जियों पर कोर्ट आज फैसला सुना सकता है.

sandeep singh

जमानत का किया विरोध

पीड़िता ने हरियाणा के पूर्व खेल मंत्री संदीप सिंह की जमानत का विरोध किया है. उनकी ओर से कोर्ट में अर्जी दाखिल कर कहा गया है कि आरोपी का हरियाणा में प्रभाव है. इससे जमानत मिलने के बाद उनकी जान और निजता को खतरा है. इस कारण आरोपी की जमानत रद्द की जानी चाहिए या जमानत पर कुछ शर्तें लगाई जानी चाहिए ताकि पीड़ित को कोई परेशानी न हो.

केस को सेशन कोर्ट में चलाने की मांग

पीड़िता की ओर से अर्जी दाखिल कर मामले की सुनवाई मजिस्ट्रेट से सेशन कोर्ट में शिफ्ट करने की मांग की गई है. इसके अलावा, मामले की सुनवाई दिन- प्रतिदिन के आधार पर करने की अर्जी दी गई. पीड़िता ने कुछ लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 228 ए, 449 और 500 के तहत कार्रवाई के लिए याचिका दायर की थी, जिन्होंने पंचकुला में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके पीड़िता का नाम उजागर किया और उसे सार्वजनिक रूप से बदनाम किया. उस पर भी कोर्ट में सुनवाई होनी है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!